दाता नहीं श्री राम के जैसा -राम भजन (Data Nahi Shri Ram Ke Jaisa)
दाता नहीं श्री राम के जैसा,
सेवक नहीं है हनुमान के जैसा॥
आंख उठा कर देखा जग में,
सारा जगत भिखारी।
काम क्रोध मद लोह मोह में,
लिपटे सब नर नारी॥
पाप नहीं कोई अभिमान के जैसा।
दाता नहीं श्री राम के जैसा...
पड़ कर देखो रामायण,
बस एक ही बात सिखाये।
वो नर पार उतर जाए,
जो अपना फ़र्ज़ निभाए॥
धर्म नहीं मानव सामान के जैसा।
दाता नहीं श्री राम के जैसा...
सुख चाहो तो सुमिरन करलो,
राम प्रभु का प्यारे।
संजू सबको जाना होगा,
इक दिन हाथ पसारे॥
तप नहीं हरि गुणगान के जैसा।
दाता नहीं श्री राम के जैसा...
दाता नहीं श्री राम के जैसा,
सेवक नहीं है हनुमान के जैसा॥
दाता नहीं श्री राम के जैसा भजन के अन्य विडियो
Data Nhi Shri Ram ke Jaisa by Upasana Mehta
Bhajan by Ajesh Kumar