हमारे बारे में (About Us)

श्रीमान ! BhaktiTak.com में आपका स्वागत है।

भक्ति तक डॉट कॉम पर हम आपके लिए विभिन्न देवी-देवताओं की प्रार्थना, उपासना से संबन्धित सामाग्री जैसे - आरती, चालीसा, कथा, मंत्र, स्तोत्र, नामावली, भजन, व्रत व पूजा विधि, विचार व प्रेरणादायक तथ्य व कहानियाँ प्रकाशित करते है। हम इसके अतिरिक्त मंदिर, प्रसाद, न्यूज़ (समाचार), पर्व व त्यौहार, शुभकामना संदेश के लिए भी प्रयासरत है। हमारा मिशन देवी-देवताओं, अध्यात्म और अपनी संस्कृति से संबन्धित ज्ञान को सरलता से आपके समक्ष प्रस्तुत करना है।

Comments 💬