गुरु गोविन्द सिंह के अनमोल विचार (Guru Gobind Singh Quotes)

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi

गुरु गोविन्द सिंह के अनमोल विचार

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi

परमपिता परमेश्वर के नाम के अलावा कोई भी आपका मित्र नही है, ईश्वर के सेवक इसी का चिंतन करते है और ईश्वर को ही देखते है।

इंसान से प्रेम करना ही, ईश्वर की सच्ची आस्था और भक्ति है।

हे प्रभु, मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें, ताकि मैं कभी भी अच्छे कर्मों को करने में जरा भी संकोच ना करूं।

Gobind Singh Quotes on Peace

इंसान को वैभव, सुख और स्थायी शांति तब ही प्राप्त होगी, जब कोई व्यक्ति अपने भीतर बैठे स्वार्थ को पूरी तरह से समाप्त कर देगा।

यदि तुम असहाय और कमजोरों पर तलवार उठाते हो, तो एक दिन ईश्वर भी आपके ऊपर अपनी तलवार उठाएगा।

भगवान ने सभी को जन्म इसीलिए दिया है ताकि हम इस संसार में अच्छे कार्य करके समाज में फैली बुराइयों को दूर करें।

Guru Gobind Singh Quotes in HIndi "Aap apne dwara kiye gaye achhe karmon se ishwar ko prapt kar sakte ho"

आप अपने द्वारा किए गए अच्छे कर्मों से ही ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं और ईश्वर भी हमेशा अच्छे कर्म करने वालों की सहायता करता है।

Guru Gobind Singh Status in Hindi

अगर आप केवल अपने भविष्य के विषय में ही सोचते रहेंगे, तो अपने वर्तमान को भी खो देंगे।

सच्चे गुरु की सेवा करते हए ही आपको संपूर्ण शांति की प्राप्ति होगी तथा जन्म और मृत्यु के सभी कष्ट मिट जाएंगे।

इंसान का स्वार्थ ही अनेक अशुभ विचारों को जन्म देता है।

Quotes of Guru Gobind singh ji in Hindi

कभी भी असहायों पर अपनी तलवार ना चलायें, अन्यथा विधाता आपका रक्त बहायेगा।


Next Post Previous Post
Comments 💬