हे दुःख भन्जन मारुती नंदन -भजन (Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan)

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार।
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार॥

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार।
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार॥

अष्ट सिद्धि, नव निधि के दाता,
अष्ट सिद्धि, नव निधि के दाता,
दुखिओं के तुम भाग्यविधाता,
दुखिओं के तुम भाग्यविधाता।
सियाराम के काज सवारे,
सियाराम के काज सवारे,
मेरा कर उद्धार ॥
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार।

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार।
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार॥

अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
तुम पर रीझे अवधबिहारी,
तुम पर रीझे अवधबिहारी।
भक्तिभाव से ध्याऊं तोहे,
भक्तिभाव से ध्याऊं तोहे,
कर दुखों से पार॥
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार॥

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार।
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार॥

जपूँ निरंतर नाम तिहारा,
जपूँ निरंतर नाम तिहारा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा।
रामभक्त मोहे शरण मे लीजे,
रामभक्त मोहे शरण मे लीजे,
भाव सागर से तार ॥
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार॥

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार।
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार॥

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार।
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार॥

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन भजन अन्य विडियो

Singer: Vardhan
Jaya Kishori Ji
By Bhakti Dhara
Sarojini Ghosh
Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan
Next Post Previous Post
Comments 💬