कीजो केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम -भजन (Keejo Kesari Ke Laal)

हो, कीजो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम,
कीजो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम।
मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम,
मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम।

मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
हो, अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम
अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम

हो, कर दो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम
कर दो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम
हो, मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम
मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम

जय सिया राम

दीन-हीन के सहारे, महावीर, तुम हो
दीन-हीन के सहारे, महावीर, तुम हो
अपने भक्तों की जगाते तक़दीर तुम हो
अपने भक्तों की जगाते तक़दीर तुम हो
अपने भक्तों की जगाते तक़दीर तुम हो

हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम
हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम
हो, मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम
मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम
हो, मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम

ओ, अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम
अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम

राम, राम, राम म्म..... 
आ आ आ...

ओ, महाबली, महायोद्धा, महासंत तुम हो
महाबली, महायोद्धा, महासंत तुम हो
लाते सूखे हुए बागों में बसंत तुम हो
लाते सूखे हुए बागों में बसंत तुम हो
हो, लाते सूखे हुए बागों में बसंत तुम हो
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम

हो, मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम
मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम

हो, कर दो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम
कर दो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम
ओ, अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम
अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम

राम, राम, राम म्म..... 

पूरी सदा ही हमारी हर आस करना
पूरी सदा ही हमारी हर आस करना
बाबा भक्तों को कभी ना निराश करना
बाबा भक्तों को कभी ना निराश करना
हनुमत, भक्तों को कभी ना निराश करना
दोनों चरण तुम्हारे लक्खा के सुखधाम
दोनों चरण तुम्हारे हमारे सुखधाम

हो, मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम
मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम

हो, मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
ओ, अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम
अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम

हो, कीजो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम
कीजो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम
हो, मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम
मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम
ओ, अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम
अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम

हो, मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम
मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम

जय सिया राम
मेरी राम जी से कह देना, जय सिया राम
जय सिया राम
मेरी राम जी से कह देना, जय सिया राम

कीजो केसरी के लाल भजन अन्य विडियो

Lyrical & Remix Lakhbir Singh Lakkha
DJ Karan Kahar & DJ Dakshraj
keejo kesari ke laal
Next Post Previous Post
Comments 💬