ढोल बजे, ताल बजे और ताली -भजन (Dhol Baje Tal Baje Aur Tali )
ढोल बजे ताल बजे और ताली,
आ गई देखो मां शेरोवाली,
शेरोंवाली मां शेरोवाली,
ढोल बजे ताल बजे और ताली,
आ गई देखो मां शेरोवाली॥
टीका भी लाल मां की, बिंदिया भी लाल,
करने दो मां को सोलह श्रृंगार,
सज गईं देखो मां शेरोवाली,
ढोल बजे ताल बजे और ताली,
आ गई देखो मां शेरोवाली॥
झुमका भी लाल मां की, नथुनी भी लाल,
करने दो मां को सोलह श्रृंगार,
सज गईं देखो मां शेरोवाली,
ढोल बजे ताल बजे और ताली,
आ गई देखो मां शेरोवाली॥
हरवा भी लाल मां की माला भी लाल,
करने दो मां को सोलह श्रृंगार,
सज गईं देखो मां शेरोवाली,
ढोल बजे ताल बजे और ताली,
आ गई देखो मां शेरोवाली॥
कंगना भी लाल मां की मेहंदी भी लाल,
करने दो मां को सोलह श्रृंगार,
सज गईं देखो मां शेरोवाली,
ढोल बजे ताल बजे और ताली,
आ गई देखो मां शेरोवाली॥