दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ -भजन (Durga Hai Meri Maa, Ambe Hai Meri Maa)

जयकारा शेरोंवाली का,
बोल साँचे दरबार की जय।

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ।

बोलो जय माता की, जय हो,
बोलो जय माता की, जय हो॥

जो भी दर पे आए, जय हो॥
वो खाली न जाए, जय हो॥
सबके काम है करती, जय हो॥
सबके दुखड़े हरती, जय हो॥
मैया मेरी शेरोवाली, जय हो॥
भरदो झोली खाली, जय हो॥

हो, मैया मेरी शेरोवाली, जय हो॥
हो, भरदो झोली खाली जय हो॥
हो, मैया मेरी शेरोवाली, जय हो॥
हो, भरदो झोली खाली जय हो॥

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ।

मेरी माँ,शेरोंवालिये...
पूरे करे अरमान जो सारे,
पूरे करे अरमान जो सारे,
पूरे करे अरमान जो सारे,
पूरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे॥

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ।

Durga Hai Meri Maa, Ambe Hai Meri Maa
Next Post Previous Post