जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुये तन को मिल जाए -भजन (Jaise Suraj Ki Garmi Se Jalte Huye Tan Ko)

जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को,
मिल जाये तरुवर की छाया,

ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है,
मैं जब से शरण तेरी आया॥ मेरे राम॥
सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को
मिल जाये तरुवर की छाया॥

भटका हुआ मेरा मन था कोई,
मिल ना रहा था सहारा॥
लहरों से लगी हुई नाव को जैसे,
मिल ना रहा हो किनारा।
मिल ना रहा हो किनारा॥

इस लडखडाती हुई नाव को,
जो किसी ने किनारा दिखाया,
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है,
मैं जब से शरण तेरी आया॥ मेरे राम॥
सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को
मिल जाये तरुवर की छाया॥

शीतल बने आग चन्दन के
जैसी राघव कृपा हो जो तेरी॥
उजयाली पूनम की हो जाये राते,
जो थी अमावस अँधेरी।
जो थी अमावस अँधेरी॥

युग युग से प्यासी मरुभूमि ने,
जैसे सावन का संदेस पाया॥
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है,
मैं जब से शरण तेरी आया॥ मेरे राम॥
सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को
मिल जाये तरुवर की छाया॥

जिस राह की मंजिल तेरा मिलन हो
उस पर कदम मैं बड़ाऊ॥
फूलों मे खारों मे पतझड़ बहारो मे
मैं ना कबी डगमगाऊ।
मैं ना कबी डगमगाऊ॥

पानी के प्यासे को तकदीर ने जैसे
जी भर के अमृत पिलाया॥
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है,
मैं जब से शरण तेरी आया॥ मेरे राम॥
सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को,
मिल जाये तरुवर की छाया॥

जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुये तन भजन अन्य वीडियो

Sonu Nigam
Anup Jalota
Vidhi Sharma
Old By Sharma Bandhu
Jaise Suraj Ki Garmi Se Jalte Huye Tan Ko,जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुये तन को मिल जाए -भजन
Next Post Previous Post
Comments 💬