जो सूरज को पूजे, उसका हो बेड़ा पार -भजन (Jo Suraj Ko Pooje Uska Ho Beda Paar)

जो सूरज को पूजे,
उसका हो बेड़ा पार।

सृष्टि का वो सर्जन हार,
सब का है वो पालनहार,
करता है वो ही संहार,
नमन करे उसको संसार।
जो सूरज को पूजे...॥

भोर भये जो अर्घ्य उसे दे,
लेकर द्वादश नाम,
मनवांछित फल पाये,
उसके संवरे सब ही काम।

सूर्य की महिमा है अपरंपार,
सृष्टि का वो सर्जन हार,
सब का है वो पालनहार,
करता है वो ही संहार,
नमन करे उसको संसार।
जो सूरज को पूजे...॥

सब जीवो में प्राण है वो ही,
सूर्य का रूप है ज्ञान,
नेत्र जगत के है सूरज ही,
देता प्रकाश का दान।

सूर्य मिटाये हर अंधकार,
सृष्टि का वो सर्जन हार,
सब का है वो पालनहार,
करता है वो ही संहार,
नमन करे उसको संसार।
जो सूरज को पूजे...॥

Jo Suraj Ko Pooje Uska Ho Beda Paar
Next Post Previous Post
Comments 💬