मैया तेरी जय जयकार -भजन (Maiya Teri Jai Jaikaar Arijit Singh)

तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया।
तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया।

दुनिया नजरे फेरे तो फेरे,
दुनिया नजरे फेरे तो फेरे,
मुझपे तेरी नजर है मैया।

तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया।

मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार।
मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार।

तेरा दरस यहाँ भी है,
तेरा दरस वहाँ भी है।
तेरा दरस यहाँ भी है,
तेरा दरस वहाँ भी है।

हर दुःख से लड़ने को मैया,
तेरा एक जयकारा काफी है,
काफी है।

मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार।
दिल में लगा तेरा दरबार,
मैया तेरी जय जयकार।

मैं सन्तान तू माता,
तू मेरी जीवन दाता।
मैं सन्तान तू माता,
तू मेरी जीवन दाता।

जग में सबसे गहरा मैया,
तेरा और मेरा है नाता, है नाता।

मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार।
मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार।

हो तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया।

दुनिया नजरे फेरे तो फेरे,
दुनिया नजरे फेरे तो फेरे,
मुझपे तेरी नजर है मैया।

तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया।

मैया तेरी जय जयकार,
ओ मैया तेरी जय जयकार।
मैया तेरी जय जयकार,
ओ मैया तेरी जय जयकार।

मैया तेरी जय जयकार,
ओ मैया तेरी जय जयकार।
मैया तेरी जय जयकार,
ओ मैया तेरी जय जयकार।

Maiya Teri Jai Jaikaar Arijit Singh
Next Post Previous Post
Comments 💬