मंगलमूर्ति मारुति नंदन -भजन (Mangalmurti Maruti Nandan Bhajan)
जय श्री हनुमान,
जय श्री हनुमान,
जय श्री हनुमान।
मंगल मूर्ति मारुति नंदन,
सकल अमंगल मूल निकंदन,
पवन तनय संतन
हितकारी,
हृदय विराजत अवध बिहारी।
जय जय जय बजरंग बली,
जय जय जय बजरंग बली,
जय जय जय बजरंग बली।
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली।
जय जय जय बजरंग बली,
जय जय जय बजरंग बली,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर
हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली।
जय जय जय बजरंग बली,
जय जय जय बजरंग बली।
साधू संत के हनुमत प्यारे,
भक्त हृदय श्री राम दुलारे,
साधू संत के
हनुमत प्यारे,
भक्त हृदय श्री राम दुलारे,
राम रसायन पास
तुम्हारे,
सदा रहो प्रभु राम दुआरे,
तुम्हरी कृपा से हनुमत वीरा,
तुम्हरी कृपा से हनुमत वीरा,
सगरी
विपत्ती टली।
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर
हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली।
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय
श्री हनुमान,
जय जय जय बजरंगबली।
तुम्हरी शरण महा सुखदाई,
जय जय जय हनुमान गोसाई,
तुम्हरी शरण महा
सुखदाई,
जय जय जय हनुमान गोसाई,
तुम्हरी महिमा तुलसी गाई,
जगजननी सीता महामाई,
शिव शक्ति की तुम्हरे
हृदय,
शिव शक्ति की तुम्हरे हृदय,
ज्योत महान जगी।
जय जय जय बजरंग बली,
जय जय जय बजरंग बली,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर
हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली।
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली।
जय जय श्री हनुमान
जय जय श्री हनुमान
जय जय श्री हनुमान
जय जय
श्री हनुमान
जय जय श्री हनुमान
जय जय श्री हनुमान
जय जय श्री
हनुमान
जय जय श्री हनुमान