नौ दिन मेरे घर आना, ओ मेरी मैया -नवरात्रि भजन (Nau Din Mere Ghar Aana O Meri Maiya)
बारा महीने मैया कहीं भी रहना,
नौ दिन मेरे घर आना ओ मेरी मैया।
जयपुर से तेरी चुनरी मंगाई,
चुनरी कैसी है बताना, ओ मेरी मैया।
नौ दिन मेरे घर आना, ओ मेरी मैया।
दिल्ली से तेरा चोला मंगाया,
चोला कैसा है बताना, ओ मेरी मैया।
नौ दिन मेरे घर आना, ओ मेरी मैया।
मुकुट तेरा गुजरात से मंगाया,
मुकुट कैसा है बताना, ओ मेरी मैया।
नौ दिन मेरे घर आना, ओ मेरी मैया।
बम्बई से सिंगार मंगाया,
सिंगार कैसा है बताना, ओ मेरी मैया।
नौ दिन मेरे घर आना, ओ मेरी मैया।
घर में छप्पन भोग बनाए,
भोग कैसा है बताना, ओ मेरी मैया।
नौ दिन मेरे घर आना, ओ मेरी मैया।
बारा महीने मैया कहीं भी रहना,
नौ दिन मेरे घर आना ओ मेरी मैया।