सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया -भजन (Sawali Surat Pe Mohan)

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया।
दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवाना हो गया॥

एक तो तेरे नैन तिरछे,
दूसरा काजल लगा।
तीसरा नज़रें मिलाना,
दिल दीवाना हो गया॥
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया...

एक तो तेरे होंठ पतले,
दूसरा लाली लगी।
तीसरा तेरा मुस्कुराना,
दिल दीवाना हो गया॥
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया...

एक तो तेरे हाथ कोमल,
दूसरा मेहँदी लगी।
तीसरा मुरली बजाना,
दिल दीवाना हो गया॥
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया...

एक तो तेरे पाँव नाज़ुक,
दूसरा पायल बंधी।
तीसरा घुंगरू बजाना,
दिल दीवाना हो गया॥
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया...

एक तो तेरे भोग छप्पन,
दूसरा माखन धरा।
तीसरा खिचड़े का खाना,
दिल दीवाना हो गया॥
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया...

एक तो तेरे साथ राधा,
दूसरा रुक्मन खड़ी।
तीसरा मीरा का आना,
दिल दीवाना हो गया॥
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया...

एक तो तुम देवता हो,
दूसरा प्रियतम मेरे।
तीसरा सपनों में आना,
दिल दीवाना हो गया॥
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया...

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया।
दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवाना हो गया॥

सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया भजन अन्य वीडियो

Maithili Thakur
Minakshi & Mukhesh
Agam Aggarwal
Sarojini Ghosh
Sawali Surat Pe Mohan Lyrics
Next Post Previous Post