शैलपुत्री माता की आरती: शैलपुत्री मां बैल असवार (Shailputri Mata Ki Aarti)

शैलपुत्री मां बैल असवार।
करें देवता जय जयकार।
शिव शंकर की प्रिय भवानी।
तेरी महिमा किसी ने ना जानी।

पार्वती तू उमा कहलावे।
जो तुझे सिमरे सो सुख पावे।
ऋद्धि-सिद्धि परवान करे तू।
दया करे धनवान करे तू।

सोमवार को शिव संग प्यारी।
आरती तेरी जिसने उतारी।
उसकी सगरी आस पुजा दो।
सगरे दुख तकलीफ मिला दो। 

घी का सुंदर दीप जला के।
गोला गरी का भोग लगा के।
श्रद्धा भाव से मंत्र गाएं।
प्रेम सहित फिर शीश झुकाएं। 

जय गिरिराज किशोरी अंबे।
शिव मुख चंद्र चकोरी अंबे। 
मनोकामना पूर्ण कर दो।
भक्त सदा सुख संपत्ति भर दो।

HD image of Maa Shailputri Ki Aarti Lyrics in Hindi

❁ नवरात्रि के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पुजा की जाती है, इसलिए पूजा में शैलपुत्री माता की आरती का पाठ अवश्य करें। 

शैलपुत्री माता की अन्य आरतियाँ-

Next Post Previous Post
Comments 💬