सुख के सब साथी, दुख में ना कोई -भजन (Sukh Ke Sab Sathi Dukh Mein Na Koi)

सुख के सब साथी दुख में न कोई,
मेरे राम, मेरे राम,
तेरा नाम एक साँचा दूजा न कोई॥

जीवन आनी जानी छाया,
झूठी माया झूठी काया।
फिर काहे को सारी उमरिया,
पाप की गठरी ढोई॥

सुख के सब साथी दुख में न कोई,
मेरे राम, मेरे राम,
तेरा नाम एक साँचा दूजा न कोई॥

ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा,
ये जग जोगी वाला फेरा।
राजा हो या रंक सभीका,
अंत एक सा होई॥

सुख के सब साथी दुख में न कोई,
मेरे राम, मेरे राम,
तेरा नाम एक साँचा दूजा न कोई॥

बाहर की तू माटी फांके,
मनके भीतर क्यूं न झांके।
उजले तन पर मान किया और,
मन की मैल न धोई॥

सुख के सब साथी दुखमें न कोई,
मेरे राम, मेरे राम,
तेरा नाम एक साँचा दूजा न कोई॥

सुख के सब साथी, दुख में ना कोई भजन अन्य वीडियो

Mohammad Rafi & Ameen Sayani
Master Rana
Sukh Ke Sab Sathi Dukh Mein Na Koi Lyrics
Next Post Previous Post
Comments 💬