तेरे मंदिर की शान निराली -भजन (Tere Mandir Ki Shaan Niraali)

तेरे मंदिर की शान निराली,
हे माँ, तेरे मंदिरों की,
तेरे मंदिर की शान निराली,
द्वार तेरे रंग बरसे, महारानिये,
द्वार तेरे रंग बरसे, महारानिये,
शेरावालिये, ज्योतावालिये।

जय माँ, जय माँ...

मैया दिल की मुरादें, पूरी करती,
हे माँ, मैया दिल की,
मैया दिल की मुरादें, पूरी करती,

सबकी माँ भरे झोलियाँ, महारानिये,
सबकी माँ भरे झोलियाँ, महारानिये,
शेरावालिये, ज्योतावालिये।
जय माँ, जय माँ...

लाल चनुरी चढ़ाऊँ, लाल चूड़ियां,
हे माँ लाल चुनरी,
लाल चनुरी चढ़ाऊँ, लाल चूड़ियां,

मेहंदी लगाऊं हाथों पे, शेरावालिये,
मेहंदी लगाऊं हाथों पे, शेरावालिये,
शेरावालिये, ज्योतावालिये।
जय माँ, जय माँ...

बाजे ढोल नगाड़े, शहनाइयां,
हे माँ, बाजे ढोल,
बाजे ढोल नगाड़े, शहनाइयां,

मैया तेरे मंदिरों में लाटावालिये,
मैया तेरे मंदिरों में लाटावालिये।

चाँद धरती सितारों में तू है,
बास तेरा कण कण में, अम्बे रानिये,
बास तेरा कण कण में, अम्बे रानिये,
अम्बे रानिये, ज्योता वालिये।

रघुवंशी ने अर्जी लगाई,
हे माँ, सरजीवन ने अर्जी लगाईं,
मैया फ़रियाद सुनों जी, महारानिये,
चरणों का प्यार दे दो, महारानिये।

शेरोवालिये, लाटावालिये,
पहाड़ावालिये शेरावालिये,
शेरोवालिये, लाटावालिये,
पहाड़ावालिये शेरावालिये,
दुर्गाकालिये, शेरावालिये।
जय माँ, जय माँ
Tere Mandir Ki Shaan Niraali

Next Post Previous Post