बता मेरे यार सुदामा रे -भजन (Bata Mere Yaar Sudama Re Bhajan)

Bata Mere Yaar Sudama Re Bhajanबता मेरे यार सुदामा रे लिरिक्स

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना में आया॥

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना में आया॥

बालक था रे जब आया करता,
रोज खेल के जाया करता,

बालक था रे जब आया करता,
रोज खेल के जाया करता,
रे, बालक था रे जब आया करता,
रोज खेल के जाया करता,
हुई के तकरार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया,

हुई के तकरार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया।

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना में आया॥

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना में आया॥

मने सुणा दे कुटुंब कहाणी,
क्यों कर पड़ गई ठोकर खाणी,

मने सुणा दे कुटुंब कहाणी,
क्यों कर पड़ गई ठोकर खाणी,
रे मने सुणा कुटुंब कहाणी,
क्यों कर पड़ गई ठोकर खाणी,
टोटे की मार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया,

टोटे की मार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया।

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना में आया॥

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना में आया॥

सब बच्चो का हाल सुणा दे,
मिश्राणी की बात बता दे,

सब बच्चो का हाल सुणा दे,
मिश्राणी की बात बता दे,
हो, सब बच्चो का हाल सुणा दे,
मिश्राणी की बात बता दे,
रे क्यों गया हार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया,
क्यों गया हार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया,

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना में आया॥

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना में आया॥

चहिये था रे तने पहलेम आणा,
इतना दुःख नही पड़ता उठाणा,

चहिये था रे तने पहलेम आणा,
इतना दुःख नही पड़ता उठाणा,

चहिये था रे तने पहलेम आणा,
इतना दुःख नही पड़ता ठाणा,
क्यों भुला प्यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया,

क्यों भुला प्यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया।

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना में आया॥

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना में आया॥

इब भी आ गया ठीक बखत पे,
आजा बेठ जा मेरे तखत पे,

इब भी आ गया ठीक बखत पे,
आजा बेठ जा मेरे तखत पे,

इब भी आ गया ठीक बखत पे,
आजा बेठ जा मेरे तखत पे,
ओ जिगरी यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया,

ओ जिगरी यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया।

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना में आया॥

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना में आया॥

आजा भगत छाती के ल्यालु,
इब बता तने कड़े बिठालु,

आजा भगत छाती के ल्यालु,
इब बता तने कड़े बिठालु,

आजा भगत छाती के ल्यालु,
इब बता तने कड़े बिठालु,
करूँ साहूकार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया,

करूँ साहूकार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया।

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना में आया॥

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिना में आया॥

घणे दिना में आया...घणे दिना में आया...
भाई 
घणे दिना में आया...

Singer : Vidhi Deswal
Chorus : Muskan, Isha, Rinku, Manisha,
Lyrics : Krishan Lal Grivadia

बता मेरे यार सुदामा रे भजन अन्य वीडियो

Are Mere Yaar Sudama Re - Devkinandan Thakur Ji
Cartoon Video by Jai Jai TV
Next Post Previous Post