चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है -भजन (Chalo Bulawa Aaya Hai Bhajan Lyrics)

Chalo Bulawa Aaya Hai mata ne bulaya hai Lyrics in hindi

माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं।
माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
हो..., ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने, दरबार लगाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,
हो..., रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का।
मस्त हवाओं का एक झोखा, यह संदेशा लाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥
जय माता दी॥

जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो, अपने पाँव के छालों  को।
जिस ने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥
जय माता दी॥

वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते हैं,
वो रोते रोते आते है, हँसते हँसते जाते हैं।
मैं भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥
जय माता दी॥

मैं तो भी एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने।
बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने।
उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

प्रेम से बोलो, जय माता दी।
ओ सारे बोलो, जय माता दी॥

वैष्णो रानी, जय माता दी।
अम्बे कल्याणी, जय माता दी॥

माँ भोली भाली, जय माता दी।
माँ शेरों वाली, जय माता दी॥

झोली भर देती, जय माता दी।
संकट हर लेती, जय माता दी।
ओ जय माता दी, जय माता दी॥

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन अन्य वीडियो

By Mata Bhajan Sangrah
Narendra Chanchal Mata Bhajan
Next Post Previous Post
Comments 💬