घर में पधारो गजानन जी -भजन (Ghar Me Padharo Gajanan Ji Lyrics)

Ghar Mein Padharo Gajanan Ji Lyrics in Hindi

पधारो पधारो, घर में पधारो,
पधारो पधारो, घर में पधारो...

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

रिद्धि सिद्धि लेके आ गणराजा,
मेरे घर में पधारो॥

रिद्धि सिद्धि लेके आ गणराजा,
मेरे घर में पधारो॥

घर में पधारो,
घर में पधारो,
घर में पधारो...

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

राम जी आना, लक्ष्मण जी आना,
राम जी आना, लक्ष्मण जी आना,
राम जी आना, लक्ष्मण जी आना,
राम जी आना, लक्ष्मण जी आना,
संग में लाना सीता मैया,
मेरे घर में पधारो ॥

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना,
ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना,
ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना,
ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना,
भोले शशंकर जी को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

लक्ष्मी जी आना,गौरी जी आना,
लक्ष्मी जी आना,गौरी जी आना,
लक्ष्मी जी आना,गौरी जी आना,
लक्ष्मी जी आना,गौरी जी आना,
सरस्वती मैया को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

विघन को हारना, मंगल करना,
विघन को हारना, मंगल करना,
विघन को हारना, मंगल करना,
विघन को हारना, मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना,
मेरे घर में पधारो ॥

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।
घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

घर में पधारो गजानन जी भजन अन्य वीडियो

Akanchha Jachak
Sapna Awasthi
Next Post Previous Post
Comments 💬