गुरु पूर्णिमा शुभकामना संदेश (Guru Purnima Wishes Messages)

Best Guru Purnima Wishes Messages in Hindi with Images

गुरु पूर्णिमा शुभकामना संदेश: गुरु पूर्णिमा एक ऐसा पावन पर्व है, जो हमारे जीवन में गुरुओं (शिक्षकों) के महत्व को दर्शाता है। इस दिन हमें अपने गुरुओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर मिलता है। इस खास मौके पर हमें अपने गुरुओं को शुभकामना संदेश (Guru Purnima Wishes Messages) भेजकर उन्हें उनके योगदान के लिए धन्यवाद अवश्य कहना चाहिए। नीचे दिये गए अपना पसंदीदा संदेश चुनें और साझा करें। 

Guru Purnima Wishes in Hindi

गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें!

वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है, और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है!
शुभ गुरु पूर्णिमा!

अक्षर का ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान, गुरुमंत्र को कर आतमसात, हो जाओ भबसागर से पार!
शुभ गुरु पुर्णिमा!

गुरु होता है सबसे महान, जो देता है सबको ज्ञान।
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें

कर्ता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय।
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय॥
आप सभी को गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत शुभ कामनाएँ।

जिसके प्रति मन में सम्मान होता है, जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है।
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को, वो गुरु तो सबसे महान होता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें!

धरती कहती, अंबर कहता, बस यही तराना।
गुरु आप ही वो पावन प्रकाश हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना॥
Happy Guru Purnima

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः॥
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण॥
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें।

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य॥
Happy Guru Purnima

गुरु पूर्णिमा शुभकामना संदेश इन हिन्दी
Happy Guru Purnima Wishes in Hindi with Shlok HD Image

गुरौ न प्राप्यते यत्तन्नान्यत्रापि हि लभ्यते। गुरुप्रसादात सर्वं तु प्राप्नोत्येव न संशयः॥ Hindi translation: गुरु के द्वारा जो प्राप्त नहीं होता, वह अन्यत्र भी नहीं मिलता। गुरु कृपा से निस्संदेह (मनुष्य) सभी कुछ प्राप्त कर ही लेता है।

Guru Purnima Wishes in Hindi
Happy Guru Poornima Quotes Wishes in Hindi Download HD image

प्रेरकः सूचकश्वैव वाचको दर्शकस्तथा। शिक्षको बोधकश्वैव षडेते गुरवः स्मृताः॥ Hindi translation: जो प्रेरणा दे, सूचना दे, पाठ करे, मार्गदर्शन करे, शिक्षा दे, और बोध कराए, ये छः गुरु माने गये हैं।

Guru Purnima Wishes Messages in Hindi
Guru Purnima Shlok wishes with meaning in Hindi HD image Download

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः॥ गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!

जीवन की हर मुश्किल में, समाधान दिखाते हैं आप।
नहीं सूझता जब कुछ, तब याद आते हैं आप।
धन्य हो गया जीवन मेरा, बन गए मेरे गुरु जो आप।
Happy Guru Purnima

शिल्पी छैनी से करे सपनों को साकार,
अनगढ़ पत्थर से रचे मनचाहा आकार।
माटी रख कर चाक पर घड़ा घड़े कुम्हार,
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो शिष्य पाय संस्कार॥
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

Guru Purnima Wishes for Teachers

आपके आशीर्वाद और मार्गदर्शन ने मेरे जीवन को संवार दिया है। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपकी शिक्षाओं ने मेरे जीवन को बदल दिया है। मैं आपके प्रति सदा आभारी रहूंगा। गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

गुरु का महत्व जीवन में सबसे बड़ा होता है। आप मेरे जीवन के सच्चे मार्गदर्शक हैं। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपने मेरे जीवन को रोशनी से भर दिया। आपके मार्गदर्शन के बिना मैं कुछ भी नहीं होता। आपको गुरु पूर्णिमा की ढेर सारी शुभकामनाएं!

गुरु ही हैं जो हमारे जीवन को सही दिशा देते हैं। आप जैसे गुरु का होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपने मुझे न केवल शिक्षा दी, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाई। आपका आभार व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु ज्ञान के दीपक हैं, जो हमें अज्ञान के अंधकार से निकालते हैं। आपको गुरु पूर्णिमा की बहुत-बहुत बधाई!

आज के समय में अगर हम किसी से कुछ भी सीखते हैं, तो वह गुरु तुल्य ही है, कहा जाता है कि "माँ प्रथम गुरु होती है।" इसलिए सिर्फ गुरुजनों को ही नहीं बल्कि अपने पास अन्य लोगों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें दें।

Next Post Previous Post
Comments 💬