शेरोंवाली अम्बे भवानी तेरे नाम को जपते सारे प्राणी - भजन (Sherowali Ambe Bhawani Tere Naam)
ओ माँ, शेरोवाली अम्बे भवानी,
शेरोवाली अम्बे भवानी,
तेरे नाम को
जपते सारे प्राणी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी।
ए माँ, शेरोवाली अम्बे भवानी,
शेरोवाली अम्बे भवानी,
तेरे नाम को जपते
सारे प्राणी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी।
जय जय माँ,
जय जय जय जय जय हो माँ,
जय जय माँ,
जय जय जय जय जय हो माँ,
जय जय माँ,
जय जय जय जय जय हो माँ।
तेरी आरती चाँद सूरज उतारे,
पवन आपका रोज अंगना बुहारे,
तू अन्नपूर्णा
है महाशिव की शक्ति,
सदा ब्रह्मा विष्णु करे तेरी भक्ति,
तू ही लक्ष्मी
तू ही वीणापाणि,
तू ही लक्ष्मी तू ही वीणापाणि,
माँ तेरे नाम को जपते
सारे प्राणी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
शेरोवाली अंबे
भवानी,
शेरोवाली अंबे भवानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
तेरे
नाम को जपते सारे प्राणी॥
जय जय माँ,
जय जय जय जय जय हो माँ,
जय जय माँ,
जय जय जय जय जय हो माँ,
जय जय माँ,
जय जय जय जय जय हो माँ।
गले में सुहाए है मोती की माला,
चमकता है कानो में कुंडल विशाला,
और नौ
लाख चुनरी में तारे सजाये,
है चारो दिशा तेज से जगमगाये,
बड़े बड़े ऋषि
मुनि ज्ञानी,
बड़े बड़े ऋषि मुनि ज्ञानी,
माँ तेरे नाम को जपते सारे
प्राणी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
शेरोवाली अंबे भवानी,
शेरोवाली
दुर्गे भवानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी॥
जय जय माँ,
जय जय जय जय जय हो माँ,
जय जय माँ,
जय जय जय जय तेरी जय हो माँ,
जय जय माँ,
जय जय जय जय जय हो माँ,
जय जय माँ,
जय जय जय जय तेरी जय हो माँ।
सदा कष्ट भक्तों के हरती हो मैया,
निपूती की तुम गोद भरती हो मैया,
कोई
द्वार से तेरे खाली ना जाये,
जो मांगे वही दान माँ तुमसे पाये,
कोई
नहीं तुम सा है दानी,
माँ कोई नहीं तुम सा है दानी,
तेरे नाम को जपते
सारे प्राणी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
जय हो माँ,
शेरोवाली
अंबे भवानी,
शेरोवाली अंबे भवानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी॥
जय जय माँ,
जय जय जय जय जय हो माँ,
जय जय माँ,
जय जय जय जय तेरी जय हो माँ,
जय जय माँ,
जय जय जय जय जय हो माँ,
जय जय माँ,
जय जय जय जय तेरी जय हो माँ।
Song: Sherowali Ambe Bhawani
Tarj: Didi Tera Devar
Deewana
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Category: Hindi Devotional ( Mata Ke Bhajan)
Label : Yuki