वो है जग से बेमिसाल सखी - भजन (Wo Hai Jag Se Bemisaal Sakhi Lyrics)
वो है जग से बेमिसाल सखी भजन लिरिक्स
"कोई कमी नहीं है, दर मइया के जाके देख।
देगी तुझे दर्शन मइया, तू सर को
झुका के देख॥
अगर आजमाना है, तो आजमा के देख।
पल भर में भरेगी झोली, तू झोली फैला के
देख॥"
वो है जग से बेमिसाल सखी,
माँ शेरोवाली कमाल सखी,
वो है जग से
बेमिसाल सखी,
माँ शेरोवाली कमाल सखी,
री तुझे क्या बतलाऊं॥
वो है कितनी दीनदयाल सखी री,
तुझे क्या बतलाऊं,
तुझे क्या
बतलाऊं॥
वो है कितनी दीनदयाल सखी री,
तुझे क्या बतलाऊं,
तुझे क्या
बतलाऊं॥
जो सच्चे दिल से द्वार मइया के जाता है,
वो मुँह माँगा वर माँ जननी से
पाता है,
जो सच्चे दिल से द्वार मइया के जाता है,
वो मुँह माँगा वर जगजननी से
पाता है॥
फिर रहे न वो,
फिर रहे न वो, कंगाल सखी,
हो जाये मालामाल सखी,
फिर रहे न वो, कंगाल सखी,
हो जाये मालामाल सखी,
री तुझे क्या
बतलाऊं॥
वो है कितनी दीनदयाल सखी री,
तुझे क्या बतलाऊं,
तुझे क्या
बतलाऊं...
वो है कितनी दीनदयाल सखी मैं,
तुझे क्या बतलाऊं,
तुझे क्या
बतलाऊं॥
माँ पल -पल करती अपने भगत की रखवाली,
दुःख रोग हरे एक पल में माँ
शेरोवाली,
माँ पल -पल करती अपने भक्त की रखवाली,
दुःख रोग हरे एक पल में माँ
शेरोवाली॥
करे पूरे सभी,
करे पूरे सभी, सवाल सखी,
बस मन से, भरम निकाल सखी,
करे पूरे सभी, सवाल सखी,
बस मन से, भरम निकाल सखी॥
री तुझे क्या
बतलाऊं।
वो है कितनी दीनदयाल सखी री,
तुझे क्या बतलाऊं,
तुझे क्या
बतलाऊं...
वो है कितनी दीनदयाल सखी री,
तुझे क्या बतलाऊं,
तुझे क्या
बतलाऊं॥
माँ भर दे खाली गोद, की रे आँगन भर देवे,
खुशियों के लगा दे ढेर, सुहागन
कर देवे,
माँ भर दे खाली गोद, की रे आँगन भर देवे,
खुशियों के लगा दे ढेर,
सुहागन कर देवे॥
माओं को देती,
माओं को देती, लाल सखी,
रहने दे न, रे कोई मलाल
सखी,
माओं को देती, लाल सखी,
रहने दे न, रे कोई मलाल सखी,
री तुझे
क्या बतलाऊं॥
वो है कितनी दीनदयाल सखी री,
तुझे क्या बतलाऊं,
तुझे क्या
बतलाऊं...
वो है कितनी दीनदयाल सखी री,
तुझे क्या बतलाऊं,
तुझे क्या
बतलाऊं॥
हर कमी करे पूरी माँ, अपने प्यारो की,
लम्बी है कहानी, मइया के उपकारों
की,
हर कमी करे पूरी माँ, अपने प्यारो की,
लम्बी है कहानी, मइया के
उपकारों की॥
देती है मुसीबत,
देती है मुसीबत, टाल सखी,
कहा जाये न, सारा हाल
सखी,
देती है मुसीबत, टाल सखी,
कहा जाये न, सारा हाल सखी॥
री तुझे
क्या बतलाऊं॥
वो है कितनी दीनदयाल सखी री,
तुझे क्या बतलाऊं,
तुझे क्या
बतलाऊं...
वो है कितनी दीनदयाल सखी री,
तुझे क्या बतलाऊं,
तुझे क्या
बतलाऊं॥
वो है कितनी दीनदयाल सखी मैं,
तुझे क्या बतलाऊं,
तुझे क्या
बतलाऊं...
वो है कितनी दीनदयाल सखी री,
तुझे क्या बतलाऊं,
तुझे
क्या बतलाऊं,
तुझे क्या बतलाऊं,
मैं तुझे क्या बतलाऊं...
Devi Bhajan: Wo Hai Jag Se Bemisaal
Singer: Lakhbir Singh
Lakkha
Music Director: Surinder Kohli
Lyricists: Guru Ji Ram Lal Sharma, Saral Kavi, Santosh Singh
Artist: Lakhbir Singh
Lakkha
Album: Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani
Music Label:
T-Series