आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में - भजन (Aana Pawan Kumar Humare Har Kirtan Mein)
Bhajan: Aana Pawan Kumar Humare Har Kirtan Mein
Singer:
Lakhbir Singh Lakkha
Music Director: Sohan Lal
Lyricist: Traditional
Album: Aaj Hanuman Jayanti Hai
Music Label: T-Series
Aana Pawan Kumar Humare Hari Kirtan Mein
वीर बजरंग आज आपको हम बुलाते हैं।
वो उत्सव सफल हो जाता है, जहां आप आ
जाते हैं॥
आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में,
आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन
में,
बाबा आना अंजनी के लाल, हमारे हरि कीर्तन में,
आना पवन कुमार
हमारे हरि कीर्तन में।
आप भी आना संग में राम जी को लाना,
आप भी आना,
बाबा आप भी आना,
बजरंग
आप भी आना,
आप भी आना संग में रामजी को लाना,
लाना, लाना,
लाना
जनक दुलार हमारे हरि कीर्तन में,
लाना जनक दुलार हमारे हरि कीर्तन में,
बाबा,
आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में।
भरत जी को लाना लक्ष्मण जी को लाना,
भरत जी को लाना लक्ष्मण जी को लाना,
लाना, लाना,
लाना
सब परिवार हमारे हरि कीर्तन में,
लाना सब परिवार हमारे हरि कीर्तन में,
आना
पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में।
कृष्ण जी को लाना राधा जी को लाना,
कृष्ण जी को लाना,
बाबा, कृष्ण जी
को लाना,
कृष्ण जी को लाना और राधा जी को लाना,
लाना, लाना,
लाना
लखदातार हमारे हरि कीर्तन में,
लाना लखदातार हमारे हरि कीर्तन में,
बाबा,
आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में।
शिव जी को लाना मैया जी को लाना,
शिव जी को लाना,
शिव जी को लाना मैया
जी को लाना,
लाना, लाना,
लाना मदन मुरार हमारे हरि कीर्तन में,
लाना
मदन मुरार हमारे हरि कीर्तन में,
आजा..., आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन
में।
सुमति को लाना कुमति को हटाना,
सुमति को लाना कुमति को हटाना,
करना,
करना,
करना बेड़ा पार हमारे हरि कीर्तन में,
करना बेड़ा पार हमारे हरि
कीर्तन में,
बाबा, आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में।
कावड़ संघ पर कृपा करके,
कावड़ संघ पे बाबा,
कावड़ संघ पे बजरंग,
कावड़
संघ पे,
कावड़ संघ पे किरपा करके,
सुनलो, सुनलो,
सुनलो मेरी
पुकार, हमारे हरि कीर्तन में,
सुनलो मेरी पुकार, हमारे हरि कीर्तन
में,
आजा, आजा पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में।
आना अंजनी के लाल हमारे हरि कीर्तन में,
आजा, आजा पवन कुमार हमारे हरि
कीर्तन में,
आना अंजनी के लाल हमारे हरि कीर्तन में।