आया जनम महोत्सव तेरा - भजन (Aaya Janam Mahotsav Tera)

lakhbir singh lakha aaya janam - mahotsav tera lyrics

Aaya Janam Mahotsav Tera Lyrics

आज जनमदिन आपका, खुशियों का त्यौहार।
हनुमान जी आपकी करूँ वंदना, और खूब लगाऊँ जयकार॥

हो आया जन्म महोत्सव तेरा,
आया जन्म महोत्सव तेरा, हो हो...
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
जी बजरंगी॥

हो आया जन्म महोत्सव तेरा,
आया जन्म महोत्सव तेरा,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
जी बजरंगी॥

हो... अंजनी के लाल लला जी,
अंजनी के लाल लला जी, हो हो...
मैं थारे द्वारे आया,
मैं थारे द्वारे आया,
जी बाला जी॥

हो आया जन्म महोत्सव तेरा,
आया जन्म महोत्सव तेरा,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
जी बजरंगी॥

हो... तेरे स्वर्ण मुकुट सिर सोहवे,
हो तेरे स्वर्ण मुकुट सिर सोहवे,
हो हो... तेरे स्वर्ण मुकुट सिर सोहवे,
तेरे स्वर्ण मुकुट सिर सोहवे,
ओ सोह रही मणि माला,
ओ सोह रही मणि माला जी बाला जी॥

हो आया जन्म महोत्सव तेरा,
आया जन्म महोत्सव तेरा,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
जी बजरंगी॥

हो... नथ केसर कुंडल झलके,
नथ केसर कुंडल झलके,
नथ केसर कुंडल झलके,
नथ केसर कुंडल झलके,
हो बाज रही पैजनियाँ,
हो बाज रही पैजनियाँ, जी म्हारा बाबा॥

हो आया जन्म महोत्सव तेरा,
आया जन्म महोत्सव तेरा,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
जी बजरंगी॥

हो... चुन चुन कर कलियाँ लाया,
चुन चुन कर कलियाँ लाया,
चुन चुन कर कलियाँ लाया,
चुन चुन कर कलियाँ लाया,
हो आज तेरे द्वार खड़े यो,
हो आज तेरे द्वार खड़े यो, जी म्हारा बाबा॥

हो आया जन्म महोत्सव तेरा,
आया जन्म महोत्सव तेरा,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
जी बजरंगी॥

हो... थारे घृत सिंदूर चढ़ावा,
थारे घृत सिंदूर चढ़ावा,
थारे घृत सिंदूर चढ़ावा,
थारे घृत सिंदूर चढ़ावा,
हो निरखा मैं हर्षावां,
हो निरखा मैं हर्षावां, जी बाला जी॥

हो आया जन्म महोत्सव तेरा,
आया जन्म महोत्सव तेरा,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
जी बजरंगी॥

हो... अजी राम अवतार का प्यारा,
अजी राम अवतार का प्यारा,
अजी राम अवतार का प्यारा,
अजी राम अवतार का प्यारा,
ओ लक्खा की सुध लेना,
ओ भगतों की सुध लेना,
जी बजरंगी॥

हो आया जन्म महोत्सव तेरा,
आया जन्म महोत्सव तेरा,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
मैं झूम कर नाचा गावाँ,
जी बजरंगी॥

Next Post Previous Post
Comments 💬