अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं - भजन (Achyutam Keshavam Krishna Damodaram)

Achyutam Keshavam Krishna Damodaram

Achyutam Keshavam

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभम,
राम नारायणं जानकी वल्लभम।

कौन कहते हैं भगवान आते नहीं,
कौन कहते हैं भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभम,
राम नारायणं जानकी वल्लभम।

कौन कहते हैं भगवान खाते नहीं,
कौन कहते हैं भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं।

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभम,
राम नारायणं जानकी वल्लभम।

कौन कहते हैं भगवान सोते नहीं,
कौन कहते हैं भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं।

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभम,
राम नारायणं जानकी वल्लभम।

कौन कहते हैं भगवान नाचते नहीं,
कौन कहते हैं भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं।

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभम,
राम नारायणं जानकी वल्लभम।

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभम।

--------------Additional------------

नाम जपते चलो काम करते चलो,
नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो।

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभम,
राम नारायणं जानकी वल्लभम।

याद आएगी उनको कभी ना कभी,
याद आएगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी।

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभम,
राम नारायणं जानकी वल्लभम।

Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Bhajan other Videos

Madhuraa Bhattacharya
Ankit Batra
Sonu Nigam
Achutam Keshvam Bhajan Original
Next Post Previous Post
Comments 💬