अंजनी पुत्र है वीर बजरंग - भजन (Anjani Putr Hai Veer Bajrang)

Anjani Putra Hai Bir Bajrang

Bhajan: Anjani Putr Hai Veer Bajrang
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music Director: Sohan Lal
Lyricist: Traditional
Album: Aaj Hanuman Jayanti Hai
Music Label: T-Series

Anjani Putr Hai Veer Bajrang

तोड़ देते है सभी दुख दर्द के बंधन,
वीर बजरंगी पवंसुत केशरी नंदन।
नित सुमरन कीजिए श्री वीर वर हनुमान का,
वो मिटा देंगे अंधेरा दूर सब अज्ञान का॥

अंजनी पुत्र है वीर बजरंग,
हो... अंजनी पुत्र है वीर बजरंग,
जिनकी महिमा का सानी नहीं है,
हो..कोई उनके बराबर जगत मे,
अरे..., वीर बलवान ज्ञानी नहीं है।

अंजनी पुत्र है वीर बजरंग,
हो... अंजनी पुत्र है वीर बजरंग॥

बालपन मे निगल डाले सूरज,
फल समझ के पवन पुत्र जिसको।
बालपन मे निगल डाले सूरज,
फल समझ के पवन पुत्र जिसको।
मच गयी खलबली सारे जग मे,
मच गयी खलबली सारे जग मे।
ये कोई, ये कोई,
ये कोई झूठी कहानी नही है,
नहीं है, नहीं है।

अंजनी पुत्र है वीर बजरंग,
हो... अंजनी पुत्र है वीर बजरंग॥

इंद्र लड़ कर नहीं पार पाया,
क्रोध मे वज्र उन पर चलाया।
इंद्र लड़ कर नहीं पार पाया,
क्रोध मे वज्र उन पर चलाया।
देवगण जिनको बजरंग बनाए,
देवगण जिनको बजरंग बनाए।
होए उनसे, होए उनसे,
होए...उनसे लड़ना आसानी नही है

अंजनी पुत्र है वीर बजरंग,
हो... अंजनी पुत्र है वीर बजरंग॥

खोज सीता की जाके लगाए,
और पल भर मे लंका जलाए।
खोज सीता की जाके लगाए,
और पल भर मे लंका जलाए।
जिसपे अभिमान करता था रावण,
जिसपे अभिमान करता था रावण,
होए आज उसकी निशानी नही है।
हो...जिसपे अभिमान करता था रावण,
हो जिसपे अभिमान करता था रावण,
हो...आज उसकी निशानी नही है।
नहीं है, नहीं है।

अंजनी पुत्र है वीर बजरंग,
हो... अंजनी पुत्र है वीर बजरंग॥

फिर पर्वत उठा करके लाए,
ला संजीवन लखन को जिलाए।
और फिर पर्वत उठा करके लाए,
ला संजीवन लखन को जिलाए।
भक्त श्री राम का ऐसा दूजा,
भक्त श्री राम का ऐसा दूजा,
हो और दुनिया मे प्राणी नहीं है।
हो..., भक्त श्री राम का ऐसा दूजा,
और दुनिया मे प्राणी नहीं है।

अंजनी पुत्र है वीर बजरंग,
हो... अंजनी पुत्र है वीर बजरंग॥

तोड़ मणियों की माला बहाए,
फाड़ सीना जगत को दिखाए।
तोड़ मणियों की माला बहाए,
फाड़ सीना जगत को दिखाए।
व्यर्थ है शर्मा,
व्यर्थ है शर्मा वो हीरे मोती,
व्यर्थ है शर्मा वो हीरे मोती,
जिनमे प्रभु की निशानी नहीं है,
नहीं है, नहीं है।

व्यर्थ है शर्मा,
व्यर्थ है शर्मा वो हीरे मोती,
जिनमे प्रभु की निशानी नहीं है।

हो... अंजनी पुत्र है वीर बजरंग,
जिनकी महिमा का सानी नहीं है,
कोई उनके बराबर जगत मे,
हो.. कोई उनके बराबर जगत मे,
वीर बलवान ज्ञानी नहीं है,
नहीं है, नहीं है।

अंजनी पुत्र है वीर बजरंग,
हो अंजनी पुत्र है वीर बजरंग,
हो अंजनी पुत्र है वीर बजरंग,
हाँ अंजनी पुत्र है वीर बजरंग,
हो अंजनी पुत्र है वीर बजरंग॥

Next Post Previous Post