बमभोले शिवदानी गंगाजल मैं लाया - भजन (Bambhole Shivdani Gangajal Main Laya)
Shiv Bhajan: Bum Bhole Shiv Dani
Album Name: Subah Subah
Le Shiv Ka Naam
Singer: Hariharan
Music Label:
T-Series
Bambhole Shivdani Gangajal Main Laya
भोलेनाथ, भोलेनाथ,
भोलेनाथ, बैद्यनाथ...
बम भोले शिव दानी, गंगाजल मैं
लाया।
बम भोले शिव दानी, गंगाजल मैं लाया।
कांवर उठा के बाबा तेरे
द्वार आया॥
बम भोले शिव दानी, गंगाजल मैं लाया।
बम भोले शिव दानी॥
भोलेनाथ, भोलेनाथ,
भोलेनाथ, बैद्यनाथ...
बम भोले शिव
दानी, गंगाजल मैं लाया।
बम भोले शिव दानी, गंगाजल मैं लाया।
कांवर
उठा के बाबा तेरे द्वार आया॥
बम भोले शिव दानी, गंगाजल मैं लाया।
बम
भोले शिव दानी॥
फूल बेल पात संग, गंगाजल स्वीकार लो।
फूल बेल पात संग, गंगाजल स्वीकार
लो।
हम हैं संतान तेरी, थोड़ा सा दुलार दो॥
मन की डोर प्रभू, अपने में जोड़
लो।
मैं हूँ अज्ञानी प्रभू ध्यान मेरी ओर दो।
मन को मेरे चैन मिले,
तेरी दया, जो मैं पाऊँ।
गंगाजल मैं लाया...
बम भोले शिव दानी, गंगाजल मैं लाया।
बम भोले शिव दानी॥
भोलेनाथ, भोलेनाथ,
भोलेनाथ, बैद्यनाथ...
बम भोले शिव
दानी, गंगाजल मैं लाया।
बम भोले शिव दानी, गंगाजल मैं लाया।
कांवर
उठा के बाबा तेरे द्वार आया॥
बम भोले शिव दानी, गंगाजल मैं लाया।
बम
भोले शिव दानी॥
बाबा बैद्यनाथ हो, तुम जटाधारी।
हो... बाबा बैद्यनाथ हो, तुम जटाधारी।
चरणों के तेरे बाबा, हम हैं पुजारी।
तेरे द्वार में तो देवी देव
आते।
जिसके जो मन होता, वो तो वही पाते।
इतनी सुनो, दुख को हरो।
नहीं
मेरा तेरे सिवा,
गंगाजल मैं लाया...
बम भोले शिव दानी, गंगाजल मैं लाया।
बम भोले शिव दानी॥
भोलेनाथ, भोलेनाथ,
भोलेनाथ, बैद्यनाथ...
बम भोले शिव
दानी, गंगाजल मैं लाया।
बम भोले शिव दानी, गंगाजल मैं लाया।
कांवर
उठा के बाबा तेरे द्वार आया॥
बम भोले शिव दानी, गंगाजल मैं लाया।
बम
भोले शिव दानी॥