भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे - भजन (Bhole Bhandari Sabke Hi Bhandar Bhare)
Song: Bhole Bhandari Sabke Hi
Album: Subah Subah Le Shiv
Ka Naam
Singer: Hariharan
Music Label: T-Series
Bhole Bhandari Sabke Hi Bhandar Bhare
शिव है दयालु, शिव है दाता।
शिव पालक है इस श्रिष्टि के॥
भोले भंडारी..., ओ
भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे,
भोले भंडारी सबके ही
भंडार भरे,
जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करें,
जो पूजे उनको, उनका वो
उद्धार करें॥
भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे,
भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे,
जो
पूजे उनको, उनका वो उद्धार करें,
जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करें॥
जय जय विश्वनाथ शम्भू
जय जय नीलकंठ शम्भू
जय जय चन्द्र भाल शम्भू
जय
जय महाकाल शम्भू
मायापति की माया का अंत होता ही नहीं,
उनके द्वारे किसी बात की कमी नहीं।
बस भावना के उनको दो फूल अर्पण कीजिये,
देवो के देव से फिर चाहे जो भी
लीजिये।
कोई तीनों लोक में ऐसा और दाता ना,
जिनके शिवालय से तो खाली कोई जाता ना।
भक्तो के..., हो...
सब भक्तो के सपने वो साकार करें,
जो पूजे उनको, उनका
वो उद्धार करें,
जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करें।
भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे,
भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे,
जो
पूजे उनको, उनका वो उद्धार करें,
जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करें।
जय जय विश्वनाथ शम्भू
जय जय नीलकंठ शम्भू
जय जय चन्द्र भाल शम्भू
जय
जय महाकाल शम्भू
शिव चरणों में अपने ये सर झुका के देखिये।
काया पलट देंगे शिव, आज़माके
देखिये॥
महादेव डमरू वाले, की लीला ही महान है।
बड़े बड़े महा दानी, लेने आते दान है॥
भस्मीरमाए बैठे, जो है कैलाश में।
वो ही छुपे भक्तो के, मन के विश्वास में॥
ना जाने..., हो...
ना जाने वो कब किसपे उपकार करें,
जो पूजे उनको, उनका
वो उद्धार करें,
जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करें।
भोले भंडारी..., ओ...
भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे,
जो पूजे उनको,
उनका वो उद्धार करें,
जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करें।