भूत पिशाच निकट नहीं आवे सब संकट टल जाये - भजन (Bhoot Pishach Nikat Nahi Aaye Sab Sankat Tal Jaye)
भूत पिशाच निकट नहीं आवे, सब संकट टल जाये, पढ़ो हनुमान चालीसा॥ (Lakhbir Singh Lakkha Bhoot Pishach Nikat Nahi Aaye Sab Sankat Tal Jaye Padho Hanuman Chalisa Lyrics)
Hanuman Bhajan: Bhoot Pishach Nikat Nahi Aaye Sab Sankat Tal Jaye
Singer:
Lakhbir Singh Lakha
Album: Darsh Dikha Do Bajrangbali
Tune: Milo Na
Tum To Ham Ghabraaye
भूत पिशाच निकट नहीं आवे सब संकट टल जाये
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
सब संकट टल जाये,
पढ़ो हनुमान चालीसा॥
जो कोई पढ़ता इसको,
जीता है जग में बड़ी शान से,
जो कोई पढता इसको,
जीता
है जग में ऊँची शान से,
मिलती है रहती उसको,
शक्ति भी प्यारे हनुमान
से,
बात नहीं है झूटी ये तो,
है ये सच्चा किस्सा,
पढ़ो हनुमान
चालीसा,
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
सब संकट टल जाये,
पढ़ो हनुमान
चालीसा॥
इसको विभीषण ने पढ़ा,
पढ़ते थे इसको सियाराम भी,
इसको विभीषण ने पढ़ा,
पढ़ते
थे इसको सियाराम भी,
तुम भी पढ़ो ना रे ‘लख्खा’,
बाते है इसमें बड़े काम
की,
देश विदेश में चर्चा इसकी,
चर्चा है चारो दिशा,
पढ़ो हनुमान
चालीसा,
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
सब संकट टल जाये,
पढ़ो हनुमान
चालीसा॥
आओ सुनाऊं तुम्हे,
भक्ति भगत हनुमान की,
आओ सुनाऊं तुम्हे,
भक्ति
भगत हनुमान की,
मोतियन की माला दिए,
खुश होके जब सियाराम जी,
आया
ना जब राम नाम तो,
कह दिया हे जय शीशा,
पढ़ो हनुमान चालीसा,
भूत
पिशाच निकट नहीं आवे,
सब संकट टल जाये,
पढ़ो हनुमान चालीसा॥
जब आये संकट भारी,
सुमिरन कर लो हनुमान का,
जब आये संकट भारी,
सुमिरन
कर लो हनुमान का,
कष्ट मिटेगा पल में,
ध्यान जो करेगा हनुमान का,
बालाजी
का सुमिरन करलो,
होगा स्वर्ग में हिस्सा,
पढ़ो हनुमान चालीसा,
भूत
पिशाच निकट नहीं आवे,
सब संकट टल जाये,
पढ़ो हनुमान चालीसा॥
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
सब संकट टल जाये,
पढ़ो हनुमान चालीसा॥