चल चला चल हो भगता - माता भजन (Chal Chala Chal Ho Bhagta)
"छू ले जो माँ की, चौखट को, हाँ...
तो जर्रा भी सितारा हो जाए,
जहाँ
जिक्र हो माँ का मंगल हो, हाँ...
जन्नत का नजारा हो जाए।
मैया के दर
पे, हर शक्ति.....,
आकर के शीश झुकाती है...।
सारी दुनिया माँ के दर
पे...,
कष्टों से मुक्ति पाती है॥"
हो रखके मन में विश्वास,
(जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी)
हो
रखके मन में विश्वास,
नाम मैया का ले ले,
तेरे काम आएंगे रास,
टूटे
ना आस,
चल चला चल ओ भगता,
चल चला चल ॥
(चल चला चल ओ भगता,
चल
चला चल ॥)
हो रखके मन में विश्वास,
(जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी)
हो रखके
मन में विश्वास,
नाम मैया का ले ले,
तेरे काम आएंगे रास,
टूटे ना
आस,
चल चला चल ओ भगता,
चल चला चल ॥
(चल चला चल ओ भगता,
चल
चला चल ॥)
युग युग से माँ शेरोंवाली,
तार रही है दुनिया को,
जाओ अपनी बिगड़ी बना
लो,
संवार रही है दुनिया को।
(जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी)
युग युग से माँ शेरोंवाली,
तार रही है दुनिया को,
जाओ अपनी बिगड़ी बना
लो,
संवार रही है दुनिया को,
हो माँ का बन जा तू दास,
(जय माता
दी, जय माता दी, जय माता दी)
हो माँ का बन जा तू दास,
नाम मैया का ले
ले,
तेरे काम आएंगे रास,
टूटे ना आस,
चल चला चल ओ भगता,
चल
चला चल॥
(चल चला चल ओ भगता,
चल चला चल ॥)
तन मन कर दे माँ को अर्पण,
मैल दिलो की धोती माँ,
भर देती है घर
खुशियों से,
जिसपे खुश होती है माँ।
(जय माता दी, जय माता दी, जय माता
दी)
तन मन कर दे माँ को अर्पण,
मैल दिलो की धोती माँ,
भर देती है घर
खुशियों से,
जिसपे खुश होती है माँ,
हो रहने दे ना उदास,
(जय माता
दी, जय माता दी, जय माता दी)
हो रहने दे ना उदास,
नाम मैया का ले
ले,
तेरे काम आएंगे रास,
टूटे ना आस,
चल चला चल ओ भगता,
चल
चला चल॥
(चल चला चल ओ भगता,
चल चला चल॥)
जिसके घर में सच्चें मन से,
माँ का पूजन होता है,
वो घर घर ना समझो
भैया,
वो एक मंदिर होता है।
(जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी)
जिसके घर में सच्चें मन से,
माँ का पूजन होता है,
वो घर घर ना समझो
भैया,
वो एक मंदिर होता है,
हो रहता हर दम उल्लास,
(जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी)
हो रहता हर दम उल्लास,
नाम मैया का ले ले,
तेरे
काम आएंगे रास,
टूटे ना आस,
चल चला चल ओ भगता,
चल चला चल॥
(चल
चला चल ओ भगता,
चल चला चल॥)
जय माता की कहता चल ‘लख्खा’,
खुल जाए किस्मत तेरी भी,
जैसे सुनती भक्तो
की,
वैसी सुनेगी तेरी भी।
(जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी)
जय माता दी कहता चल रे ‘लख्खा’,
खुल जाए किस्मत तेरी भी,
जैसे सुनती
भक्तो की,
वैसी सुनेगी तेरी भी,
फिर तू ना हो निराश,
(जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी)
हो फिर तू ना हो निराश,
नाम मैया का ले ले,
तेरे
काम आएंगे रास,
टूटे ना आस,
चल चला चल ओ भगता,
चल चला चल॥
(चल
चला चल ओ भगता,
चल चला चल॥)
हो रखके मन में विश्वास,
नाम मैया का ले ले,
तेरे काम आएंगे रास,
टूटे
ना आस,
चल चला चल ओ भगता,
चल चला चल॥
(चल चला चल ओ भगता, चल चला चल,
चल चला चल ओ भगता, चल चला चल
चल चला
चल ओ भगता, चल चला चल...॥)
Artist: Lakhbir Singh Lakkha
Album: Maiya Ka Chola Hai Rangla
Lyrics:
S. S. Firtu
Tune: Faqeera Chal Chala Chal