चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों - भजन (Chalo Shiv Shankar Ke Mandir Mein)

Chalo Shiv Shankar Ke Mandir Mein

Album: Shiv Aaradhana
Singer: Vipin Sachdeva
Music Director: Dilip Sen, Sameer Sen
Lyricist: Mahendra Dehlvi
Music Label: T-Series

Chalo Shiv Shankar Ke Mandir Mein

जय भोलेनाथ, जय हो शिव शंभू,
जय भोलेनाथ, जय हो शिव शंभू,

लिया नाम जिसने भी शिवजी का मन से,
उसे भोले शंकर ने अपना बनाया।
खुले उस पे सब द्वार शिव की दया के,
जो श्रद्धा से भोले के मंदिर में आया॥

हर हर हर महादेव की जय हो,
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो।

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों,
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों,

शिव जी के चरणों में सर को झुकाए।
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन,
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन
जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं॥

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों,
हर हर हर महादेव की जय हो,
हर हर हर महादेव की जय हो,
हर हर हर महादेव की जय हो,
हर हर हर महादेव की जय हो।

यह संसार झूठी माया का बंधन,
शिवालयमें मार्ग है मुक्ति का भक्तों।
ॐ नमः शिवाय नमो...

महादेव का नाम लेने से हर दिन,
मिलेगा हमें दान शक्ति का भक्तों।

मिट्टी में मिट्टी की काया मिलेगी,
मिट्टी में मिट्टी की काया मिलेगी,
चलो आत्मा को तो कुंदन बनाएं॥

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों।

कहीं भी नहीं अंत उस की दया का,
करें वंदना उस दयालु पिता की।
ॐ नमः शिवाय नमो...

हमें भी मिले छावं उसकी कृपा की,
हमे भी मिले भीख उसकी दया की।

लगाकर समाधि करें शिव का सिमरन,
लगाकर समाधि करें शिव का सिमरन,
यूँ सोये हुए भाग्य अपने जगाएं॥

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों।

करें सब का कल्याण, कल्याणकारी,
भरे सबके भण्डार त्रिनेत्र धारी।
ॐ नमः शिवाय नमो...

कोई उसको जग में कमी ना रहेगी,
बनेगा जो तनमन से शिव का पुजारी।

करेंं नाम लेकर सफल अपना जीवन,
करेंं नाम लेकर सफल अपना जीवन,
यह अनमोल जीवन यूँही ना गवाए॥

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
शिव जी के चरणों में सर को झुकाए।

करें अपने तन मन को गंगा सा पावन,
जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं॥

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों।
हर हर हर महादेव की जय हो,
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो,
हर हर हर महादेव की जय हो...

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों भजन अन्य वीडियो

Chalo Shiv Shankar Ke Mandir Anuradha Paudwal
Next Post Previous Post
Comments 💬