चरणों में रहने दो, ना हमको उठाओ - खाटू श्याम भजन (Charno Mein Rahne Do, Na Hamko Uthao)

Charno Mein Rahne Do, Na Hamko Uthao

Charno Mein Rahne Do, Na Hamko Uthao

"तुम जो चाहोगे तो तकदीर पलट जाएगी,
 दुख और संकट की बदली पल भर में छट जाएगी।
 मुझको विश्वास है और दिल में यकीन है, मुझको...
 छोड़कर आपकी चौखट को अगर जाऊंगा,
 अपने चरणों में पड़ा रहने दो मुझको मेरे श्याम,
 अगर चरण छूटे तो बेमौत ही मर जाऊंगा॥"

चरणों में रहने दो, ना हमको उठाओ,
चरणों में रहने दो, ना हमको उठाओ,
चरणों से उठ गया तो फिर किधर जाऊंगा।
श्री श्याम खाटू वाले, ओ खाटू वाले श्याम,
श्री श्याम खाटू वाले, ओ खाटू वाले श्याम॥

चरणों में रहने दो, ना हमको उठाओ,
चरणों में रहने दो, ना हमको उठाओ,
चरणों से उठ गया तो फिर किधर जाऊंगा।
श्री श्याम खाटू वाले, ओ खाटू वाले श्याम,
श्री श्याम खाटू वाले, ओ खाटू वाले श्याम॥

तेरे ही चरणों का सहारा है,
वरना दुनिया में कौन हमारा है।
तेरे ही चरणों का सहारा है,
वरना दुनिया में कौन हमारा है।
छोड़कर दर भला कहाँ जाऊं,
छोड़कर दर भला कहाँ जाऊं,
कोई सूझेना, कोई सूझेना, अब किनारा है।

श्याम, चरणों में रहने दो, ना हमको उठाओ,
चरणों में रहने दो, ना हमको उठाओ,
चरणों से उठ गया तो फिर किधर जाऊंगा।
श्री श्याम खाटू वाले, ओ मुरली वाले श्याम,
श्री श्याम खाटू वाले, ओ मुरली वाले श्याम॥

नाव मझदार में पड़ी आकर,
पार अब कीजिये ओ श्यामसुंदर।
नाव मझदार में पड़ी आकर,
पार अब कीजिये ओ श्यामसुंदर।
तुम जो छोड़े तो डूब जाएगी,
तुम जो छोड़े तो डूब जाएगी,
बीच धारा में, बीच धारा में, ये खाकर चक्कर॥

श्याम, चरणों में रहने दो, ना हमको उठाओ,
चरणों में रहने दो, ना हमको उठाओ,
चरणों से उठ गया तो फिर किधर जाऊंगा।
श्री श्याम खाटू वाले, ओ लीले वाले श्याम,
श्री श्याम खाटू वाले, ओ लीले वाले श्याम॥

अपनी किस्मत से मैं तो हारा हूँ,
यानि की भाग का मैं मारा हूँ।
अपनी किस्मत से मैं तो हारा हूँ,
यानि की भाग का मैं मारा हूँ।
द्वार से शर्मा को ना अब टालो,
द्वार से शर्मा को ना अब टालो,
तुम तो मेरे हो, तुम तो मेरे हो, मैं तुम्हारा हूँ॥

श्याम, चरणों में रहने दो, ना हमको उठाओ,
चरणों में रहने दो, ना हमको उठाओ,
चरणों से उठ गया तो फिर किधर जाऊंगा।
श्री श्याम खाटू वाले, ओ खाटू वाले श्याम,
श्री श्याम खाटू वाले, ओ मुरली वाले श्याम
श्री श्याम खाटू वाले, ओ लीले वाले श्याम
श्री श्याम खाटू वाले, ओ शीश के दानी श्याम॥

Next Post Previous Post