हारे का तू है सहारा सांवरे - भजन (Haare Ka Tu Hai Sahara Saware)
Haare Ka Tu Hai Sahara Saware Lyrics
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।
नहीं और सहा जाए, हम बोल कहाँ जाये।
नहीं और सहा जाए, हम बोल कहाँ जाये।
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।
हमे अपनी आँखों से दूर नहीं करना,
हम रो पड़ेंगे मज़बूर नहीं करना।
हमे अपनी आँखों से दूर नहीं करना,
हम रो पड़ेंगे मज़बूर नहीं करना।
अपनों के सताए हैं, तेरी शरण में आये हैं,
अपनों के सताए हैं, तेरी शरण में आये हैं।
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।
हम है कितने हारे परछाई कह रही है,
आँखों से दिल की सच्चाई बह रही है।
हम है कितने हारे परछाई कह रही है,
आँखों से दिल की सच्चाई बह रही है।
ये नीर जो बहता है, रो रो के कहता है,
ये नीर जो बहता है, रो रो के कहता है।
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।
कितना भी हमपे हँसे ये ज़माना,
संजू कन्हैयाँ से नाता है पुराना।
कितना भी हमपे हँसे ये ज़माना,
संजू कन्हैयाँ से नाता है पुराना।
संतोष यही मन में, तुम हो मेरे जीवन में,
संतोष यही मन में, तुम हो मेरे जीवन में।
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।
हारे का तू है सहारा साँवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।
नहीं और सहा जाए, हम बोल कहाँ जाये,
नहीं और सहा जाए, हम बोल कहाँ जाये,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।
हारे का तू है सहारा साँवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।