हे भोले शंकर पधारो - शिव भजन (Hey Bhole Shankar Padharo)

Hey Bhole Shankar Padharo

Shiv Bhajan: Hey Bhole Shankar Padharo
Album: Shiv Mahima, Subah Subah Le Shiv Ka Naam
Singer: Hariharan
Artist: Gulshan Kumar
Composer: Arun Paudwal
Author: Balbir Nirdosh

Hey Bhole Shankar Padharo

हे भोले...
हे भोले शंकर पधारो,
हे भोले शम्भू पधारो,
बैठे छुप के कहाँ,
जटा धारी पधारो,
बैठे छुप के कहाँ,
गंगा जटा में तुम्हारी, हो...
गंगा जटा में तुम्हारी, हम प्यासे यहाँ,
महासती के पति मेरी सुनो वंदना।

हे भोले शंकर पधारो,
बैठे छुप के कहाँ,
आओ मुक्ति के दाता, हो...
आओ मुक्ति के दाता पड़ा संकट यहाँ,
महा सती के पति बोलो छुपे हो कहाँ हे॥

हे भोले...॥

भगीरथ को गंगा, प्रभु तुमने दी थी,
सगर जी के पुत्रों को, मुक्ति मिली थी।
नीलकंठ महादेव हमें है भरोसा,
इच्छा तुम्हारी बिन कुछ भी नहीं होता॥
हे भोले शम्भू पधारो, हे गौरी शंकर पधारो,
किसने रोका वहां,
आओ भस्म रमईया, सब को तज के यहाँ,
आओ भस्म रमईया, सब को तज के यहाँ॥

हे भोले...॥

मेरी तपस्या का फल चाहे लेलो,
गंगा जल अब अपने भक्तों को दे दो।
प्राण पखेरू कहीं प्यासा उड़ जाए ना,
कोई तेरी करुणा पे उंगली उठाए ना॥

भिक्षा मैं मांगू जन कल्याण की,
भिक्षा मैं मांगू जन कल्याण की,
इच्छा करो पूरी गंगा स्नान की॥

अब ना देर करो, आके कष्ट हरो,
मेरी बात रख लो, मेरी लाज रख लो।

हे भोले गंगधर पधारो, हे भोले विषधर पधारो,
डोरी टूट जाए ना,
मेरा जग में नहीं कोई तेरे बिना,
मेरा जग में नहीं कोई तेरे बिना॥

हे भोले...॥

नंदी की सौगंध तुम्हें, वास्ता कैलाश का,
बुझ ना देना दिया, मेरे विशवास का।
पूरी यदि आज ना हुई मनोकामना,
फिर दीनबंधू, होगा तेरा नाम ना।

भोले नाथ पधारो, उमा नाथ पधारो,
तुमने तारा जहां,
आओ महा सन्यासी, अब तो आ जाओ ना,
आओ महा सन्यासी अब तो आ जाओ ना॥

हे भोले...॥

हे भोलेनाथ
हे त्रिपुरारी,
हे शिवशंकर,
हे गंगाधर,
हे गंगाधर,
हे गंगाधर...

Next Post Previous Post
Comments 💬