जय जय जय बजरंगबली - भजन (Jai Jai Jai Bajrang Bali)
Jai Jai Jai Bajrang Bali Lyrics
जय जय बजरंगबली,
जो भी दिल से पुकारे तुझको,
उसकी विपदा पल में टली,
जय
जय बजरंग बली,
जय जय जय बजरंगबली॥
लक्ष्मण के थे प्राण बचाए,
पर्वत हथेली पर ले आए,
संजीवनी बूटी दी
लक्ष्मण को,
खिल उठी जीवन की कली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय बजरंग
बली॥
राम जी ने संदेसा भिजवाया,
सीता माँ को यकीन ना आया,
तब हनुमान ने राम
अंगूठी,
सीता माता की रख दी तली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय बजरंग
बली॥
सेना ने पूछ में आग लगाई,
तब सोने की लंका जलाई,
देखते देखते ही पल भर
में,
सब सोने की लंका जली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली॥
हनुमत जो कोई तुम्हे ध्याता,
उसके दुःख कभी निकट ना आता,
कहते है आज
सारे भक्त,
करते हो तुम सबकी भली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय बजरंग
बली॥
जय जय बजरंगबली,
जो भी दिल से पुकारे तुझको,
उसकी विपदा पल में टली,
जय
जय बजरंग बली,
जय जय जय बजरंगबली।