कैसा शृंगार है ये प्यारा प्यारा - भजन (Kaisa Shringar Hai Pyara Pyara Lyrics)

Kaisa Shringar Hai Pyara Pyara Lyrics

Kaisa Shringar Hai Pyara Pyara Lyrics

हो कार्तिक की ग्यारस है आई,
और आए तेरे दीवाने।
बाबा, आशा और विश्वास ले मन में,
हम आए तुम्हें मनाने॥

चाहे माने चाहे ना माने,
आए हैं हम तुमको ही मनाने।
चाहे माने चाहे ना माने,
आए हैं हम तुमको ही मनाने।

बाबा हम तेरे दीवाने,
आए हैं दर्शन पाने,
बाबा हम तेरे दीवाने,
आए हैं दर्शन पाने,

जबसे देखी है झांकी,
होश हैं सब भक्तों के गुम॥

कैसा शृंगार है ये प्यारा प्यारा,
कैसा शृंगार है ये प्यारा प्यारा,
कैसा दरबार है ये न्यारा न्यारा,
कैसा दरबार है ये न्यारा न्यारा।

बाबा हम तेरे दीवाने,
आए हैं दर्शन पाने,
बाबा हम तेरे दीवाने,
आए हैं दर्शन पाने,

जबसे देखी है झांकी,
होश हैं सब भक्तों के गुम॥

कैसा शृंगार है ये प्यारा प्यारा,
कैसा शृंगार है ये प्यारा प्यारा, (जय हो)
कैसा दरबार है ये न्यारा न्यारा,
कैसा दरबार है ये न्यारा न्यारा।

खाटू में हमको बुलाया ये तेरी है माया,
प्यार तेरा ही श्याम हमें यहाँ ले आया।

प्यार तेरा ही श्याम हमें यहाँ ले आया।
ओये, हमने सुना है जो दर पे तेरे आ जाते हैं,
कहतें हैं दुनिया वाले, मुरादें पाते हैं,

कहतें हैं दुनिया वाले, मुरादें पाते हैं।

दिल की बातें तू सबकी जाने,
तेरी चर्चा सारी दुनिया में।
दाता महान है तू, बड़ा धनवान है तू,
दाता महान है तू, बड़ा धनवान है तू,
जबसे देखी है झांकी,
होश हैं सब भक्तों के गुम॥

कैसा दातार है ये प्यारा प्यारा,
कैसा दातार है ये प्यारा प्यारा, (जय हो)
कैसा दिलदार है ये न्यारा न्यारा,
कैसा दिलदार है ये न्यारा न्यारा॥

श्याम के दर पे आओ, तो पाओगे मंजिल,
पल में मिटा देता है, ये भगतों की मुश्किल।

पल में मिटा देता है, ये भगतों की मुश्किल।
ओये, देख ना सोच ना कैसे, जपो उनकी माला।
जिनका दरश पाने को जगत है मतवाला।

जिनका दरश पाने को जगत है मतवाला।

सबकी मांगें हैं पूरी होती, जो भी मांगोगे बाबा से,
सच्चा दरबार है ये, सुख का भंडार है ये,
सच्चा दरबार है ये, सुख का भंडार है ये,
जबसे देखी है झांकी,
होश हैं सब भक्तों के गुम॥

कैसा दरबार है ये प्यारा प्यारा,
कैसा दरबार है ये प्यारा प्यारा, (जय हो)
कैसा शृंगार है ये न्यारा न्यारा,
कैसा शृंगार है ये न्यारा न्यारा,
कैसा दरबार है ये प्यारा प्यारा,
कैसा दरबार है ये प्यारा प्यारा, (जय हो)
कैसा शृंगार है ये न्यारा न्यारा,
कैसा शृंगार है ये न्यारा न्यारा,
कैसा दरबार है ये प्यारा प्यारा,
कैसा दरबार है ये प्यारा प्यारा, (जय हो)
कैसा शृंगार है ये न्यारा न्यारा,
कैसा शृंगार है ये न्यारा न्यारा॥

कैसा दरबार है ये प्यारा प्यारा,
कैसा शृंगार है ये न्यारा न्यारा,
कैसा दरबार है ये प्यारा प्यारा,
कैसा शृंगार है ये न्यारा न्यारा,
कैसा दरबार है ये प्यारा प्यारा,
कैसा शृंगार है ये न्यारा न्यारा,
कैसा दरबार है ये प्यारा प्यारा...

बोले जमीं बोले आसमां,
सच्चा ये दर है ये मेरे श्याम का,

सच्चा ये दर है ये मेरे श्याम का।
होए, जो चाहिए लक्खा मांग ले,
भर देगा झोली तू सच जान ले,

भर देगा झोली तू सच जान ले।

हाँ, बोले जमीं बोले आसमां,
सच्चा ये दर है ये मेरे श्याम का,
जो चाहे दान लेलो, शर्मा वरदान ले लो,
पाती इसी दर से है सारी दुनिया,
शीश का दानी बाबा, बड़ा वरदानी बाबा,
शीश का दानी बाबा, बड़ा वरदानी बाबा,
जबसे देखी है झांकी,
होश है सब भक्तों के गुम॥

कैसा दातार है ये प्यारा प्यारा,
कैसा दातार है ये प्यारा प्यारा,
ये लखदातार है ये न्यारा न्यारा,
ये लखदातार है ये न्यारा न्यारा।

हो सच्चा दरबार है ये प्यारा प्यारा,
हो सच्चा दरबार है ये प्यारा प्यारा,
सारी दुनिया से है ये न्यारा न्यारा,
सारी दुनिया से है ये न्यारा न्यारा॥

सारी दुनिया से है ये न्यारा न्यारा,
सारी दुनिया से है ये न्यारा न्यारा,
सारी दुनिया से है ये न्यारा न्यारा...

सारी दुनिया से है ये न्यारा न्यारा,
सारी दुनिया से है ये न्यारा न्यारा,
सारी दुनिया से है ये न्यारा न्यारा...

Next Post Previous Post
Comments 💬