लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का - भजन (Lehar Lehar Lehraye Re Jhanda Bajrang Bali Ka)

Lehar Lehar Lehraye Re Jhanda Bajrang Bali Ka

Lehar Lehar Lehraye Re Jhanda Bajrang Bali Ka

लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का।
बजरंग बली का झंडा बजरंग बली का ॥
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का।

इस झंडे में बड़े-बड़े गुण हैं।
इस झंडे में बड़े-बड़े गुण हैं॥
सीता की खोज कराए रे,झंडा बजरंग बली का।
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का॥

इस झंडे में बड़े-बड़े गुण हैं।
इस झंडे में बड़े-बड़े गुण हैं॥
असुरो को मार गिराए रे,झंडा बजरंग बली का।
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का॥

इस झंडे में बड़े-बड़े गुण हैं।
इस झंडे में बड़े-बड़े गुण हैं॥
लक्ष्मण के प्राण बचाये रे,झंडा बजरंग बली का।
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का॥

इस झंडे में बड़े-बड़े गुण हैं।
इस झंडे में बड़े-बड़े गुण हैं॥
सोने की लंका जलाये रे,झंडा बजरंग बली का।
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का॥

इस झंडे में बड़े-बड़े गुण हैं।
इस झंडे में बड़े-बड़े गुण हैं॥
सीता से राम मिलाये रे,झंडा बजरंग बली का।
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का॥

इस झंडे में बड़े-बड़े गुण हैं।
इस झंडे में बड़े-बड़े गुण हैं॥
भक्तो को पार लगाए रे,झंडा बजरंग बली का।
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का॥

लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का।
बजरंग बली का झंडा बजरंग बली का ॥
लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का।

लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का भजन अन्य वीडियो

Narendra Kaushik
Sheela Kalson
Next Post Previous Post