माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल - भजन (Maa Main Khada Dware Pe)

Maa Main Khada Dware Pe Pal Pal Karun Main Vinti Teri Lyrics

Song: Maa Main Kada Dwar Tere
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Lyrics: S.S. Firtu
Album: Maiya ka Chola Hain Rangla
Music Label: T-Series

Maa Main Khada Dware Pe Pal Pal

तेरे दरबार का पाने नज़ारा,
मैं भी आया हूँ,
ज़रा देदो माँ चरणों मे सहारा,
मैं भी आया हूँ,
सुना है दर पे तेरे इस जहाँ की,
हर खुशी मिलती,
जगा दो सोई किस्मत का सितारा,
मैं भी आया हूँ॥

तू जो दया ज़रा सी करदे,
सर पे हाथ मेरे माँ धर दे,
हो जाये दुखड़े दूर,
कट जाये हर एक विपदा मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी॥

तेरी किरपा हो जाये,
बिगड़े काम बने सब मैया,
मैं रब को ना मानु,
मेरे लिए तू ही रब मैया,
तेरी ज्योत जगे दिन,
दुनिया माने शक्ति तेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी॥

कहते है तेरे दिल में,
नदिया ममता की है बहती,
करे प्यार दुलार बड़ा,
तू भक्तो के अंग संग रहती,
तेरी दया का अंत नहीं,
करदे दूर मुसीबत मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी॥

मूरख अज्ञानी हूँ,
मुझको ज्ञान नहीं है कोई,
तेरी महिमा क्या जानूं,
पूजा ध्यान नहीं है कोई,
गर खोल से अंखिया तू,
फिर तो खुल जाए किस्मत मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी॥

जग जननी ऐ माता,
ज्योतो वाली शेरों वाली,
तू चाहे तो भर दे पल में,
भक्त की खाली झोली,
कहे फिर तू भवरों में,
नैया फसी है नैया मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी॥

तू जो दया ज़रा सी करदे,
सर पे हाथ मेरे माँ धर दे,
हो जाये दुखड़े दूर,
कट जाये हर एक विपदा मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी॥

भजन
Next Post Previous Post
Comments 💬