माँ मुराद कर पूरी, आस रहे ना अधूरी - भजन (Maa Murad Kar Puri Aas Rahe Na Adhuri)

Maa Murad Kar Puri Aas Rahe Na Adhuri Lyrics in Hindi

Bhajan: Maa Muraad Kar Poori
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music Director: Surinder Kohli
Lyricist: Santosh Singh Firtu
Album: Maiya Ka Chola Hai Rangla
Music Label: T-Series

Maa Murad Kar Puri Aas Rahe Na Adhuri

माँ मुराद कर पूरी आस रहे ना अधूरी,
माँ मुराद कर पूरी आस रहे ना अधूरी,
तेरे दर से जाऊँगा झोली भर के।

शेरों वाली माता देख ले,
आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरों वाली माता देख ले॥

माँ मुराद कर पूरी (पूरी),
आस रहे ना अधूरी (अधूरी),
माँ मुराद कर पूरी (पूरी),
आस रहे ना अधूरी,
तेरे दर से जाऊँगा झोली भर के।

शेरों वाली माता देख ले,
(आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरों वाली माता देख ले)

हो, आया हूँ मैं द्वार तेरे सुन के महानता,
भूल के मैं राह मैया खाक रहा छानता,

(खाक रहा छानता, खाक रहा छानता)
हो, आया हूँ मैं द्वार तेरे सुनके महानता,
भूल के मैं राह मैया खाक रहा छानता,
मेरी बिगड़ी बना दे, मुझे गले से लगा ले,
मेरी बिगड़ी बना दे, मुझे गले से लगा ले,
पार कर दे तू मेरा हाथ धर के।

शेरों वाली माता देख ले,
(आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरों वाली माता देख ले)

हो, भरे है भंडार तेरे कमी किस बात की,
खुले दिल से तू सुख भक्तों को बाँटती,

(भक्तों को बाँटती, भक्तों को बाँटती)
हो, भरे है भंडार तेरे कमी किस बात की,
खुले दिल से तू सुख भक्तों को बाँटती,
रख निश्चय जो आवे, उसे ना तू ठुकराए,
रख निश्चय जो आए, उसे ना तू ठुकराए,
तर जाए तेरा पल्लू माँ पकड़ के।

शेरों वाली माता देख ले,
(आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरों वाली माता देख ले)

हो, जिंदगी संवार मेरी सुन ले पुकार को,
हरा-भरा कर मेरे सुने संसार को,

(सुने संसार को, सुने संसार को)
हो, जिंदगी संवार मेरी सुनले पुकार को,
हरा-भरा कर मेरे सुने संसार को,
मुझे दिखे ना किनारा, मैं तो फिरूँ मारा-मारा,
मुझे दिखे ना किनारा, मैं तो फिरूँ मारा-मारा,
मार छीटे जरा तू मेहर के।

शेरों वाली माता देख ले,
(आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरों वाली माता देख ले)

हो, तोड़ा है मुसीबतों ने खुशियों की तार को,
भोग रहा दुःख मैंने मान लिया हार को,

(मान लिया हार को, मान लिया हार को),
तोड़ा है मुसीबतों ने खुशियों की तार को,
भोग रहा दुःख मैंने मान लिया हार को,
आया फिर तू है द्वारे, मैया तेरे ही सहारे,
आया फिर तू है द्वारे, मैया तेरे ही सहारे,
मैंने देख लिया जग में अकड़ के।

शेरों वाली माता देख ले,
(आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरों वाली माता देख ले)

माँ मुराद कर पूरी (पूरी),
आस रहे ना अधूरी (अधूरी),
माँ मुराद कर पूरी (पूरी),
आस रहे ना अधूरी।

तेरे दर से जाऊँगा झोली भर के,
शेरों वाली माता देख ले,
(आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरों वाली माता देख ले)॥

आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
(शेरों वाली माता देख ले,
शेरों वाली माता देख ले,
शेरों वाली माता देख ले)

भजन
Next Post Previous Post