महादेव शंकर हैं जग से निराले - भजन (Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale)

Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale

Shiv Bhajan: Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale
Singer: Hariharan
Artist: Gulshan Kumar
Music Director:  Milind Sagar, Durga Prasad
Lyricist: Gauhar Kanpuri
Album: Shiv Vandana
Music Label: T-Series

Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale

महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले।

महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले।
मेरे मन के मंदिर में रहते हैं शिव जी,
ये मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवाले॥

महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले।
मेरे मन के मंदिर में रहते हैं शिव जी,
ये मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवाले।
महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले॥

बना लो उन्हें अपने जीवन की आशा,
सदा दूर तुम से रहेगी निराशा।

बना लो उन्हें अपने जीवन की आशा,
सदा दूर तुम से रहेगी निराशा।
बिना माँगे वरदान तुम को मिलेगा,
समझते हैं वो तो हर एक मन की भाषा,
वो उनके हैं जो उनको अपना बना लें,
हो-हो-हो...

महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले॥

जिधर देखो, शिव की है महिमा निराली,
ये दाता है और सारी दुनिया सवाली।

जिधर देखो, शिव की है महिमा निराली,
ये दाता है और सारी दुनिया सवाली।
जो इस द्वार पे अपना विश्वास कर ले,
तो पल-भर में भर जाएगी झोली खाली,
उन्हीं के अँधेरे, उन्हीं के उजाले,
हो-हो-हो...

महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले॥

मेरे मन के मंदिर में रहते हैं शिव जी,
ये मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवाले,
महादेव शंकर हैं जग से निराले।
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले॥

महादेव शंकर हैं जग से निराले भजन अन्य वीडियो

Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale Anuradha Paudwal
Next Post Previous Post
Comments 💬