मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा - भजन (Man Mera Mandir Shiv Meri Puja)

Man Mera Mandir Shiv Meri Puja Bhajan

Shiv Bhajan: Man Mera Mandir Shiv Meri Puja
Album: Shiv Aaradhana
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Dilip Sen, Sameer Sen
Music Label: T-Series

Man Mera Mandir Shiv Meri Puja

(ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय)

सत्य है ईश्वर, शिव है जीवन, सुन्दर यह संसार है।
तीनो लोक हैं तुझमे, तेरी माया अपरम्पार है॥

(ॐ नमः शिवाय नमो,
ॐ नमः शिवाय नमो)

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा,
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा, नहीं कोई दूजा।
बोल सत्यम शिवम्, बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा, के गुण गए जा॥

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा, नहीं कोई दूजा।
बोल सत्यम शिवम्, बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा, के गुण गए जा॥
मन मेरा मंदिर...
शिव मेरी पूजा...

पार्वती जब सीता बन कर,
जय श्री राम के सन्मुख आयी।

पार्वती जब सीता बन कर,
जय श्री राम के सन्मुख आयी।
राम ने उनको माता कह कर,
शिव शंकर की महिमा गायी।
शिव भक्ति में सब कुछ सुझा,
शिव से बढ़कर नहीं कोई दूजा।

बोल सत्यम शिवम्, बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा, के गुण गए जा॥
मन मेरा मंदिर...
शिव मेरी पूजा...

तेरी जटा से निकली गंगा,
और गंगा ने भीष्म दिया है।

तेरी जटा से निकली गंगा,
और गंगा ने भीष्म दिया है।
तेरे भक्तो की शक्ति ने,
सारे जगत को जीत लिया है।
तुझको सब देवों ने पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा।

बोल सत्यम शिवम्, बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा, के गुण गए जा॥

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा।
बोल सत्यम शिवम्, बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गए जा॥
मन मेरा मंदिर..., शिव मेरी पूजा...
मन मेरा मंदिर..., शिव मेरी पूजा...

Next Post Previous Post
Comments 💬