सालासर वाला मेहंदीपुर वाला - भजन (Salasar Wala Mehndipur Wala)
Hanuman Bhajan: Salasar Wala Mehndipur Wala
Singer: Lakhbir Singh
Lakkha
Music Director: Sohan Lal
Lyricist: Traditional
Album:
Aaj Hanuman Jayanti Hai
Music Label: T-Series
Tune: Mera Laung Gavacha
Salasar Baala Mehndipur Wala
बड़े बड़े ज्ञानी तेरे दर पे हैं आये,
बड़े बड़े ज्ञानी तेरे दर पे हैं आये,
पर कोई
भेद ना पाया है, अंजनी के लाला,
हे अजब तुम्हारी माया है, ओ बजरंग
बाला॥
बड़े बड़े ज्ञानी तेरे दर पे हैं आये,
बड़े बड़े ज्ञानी तेरे दर पे हैं आये,
पर कोई भेद ना पाया है, अंजनी के लाला,
बाबा अजब तुम्हारी माया है, ओ बजरंग बाला॥
दुखियों को सदा तुम करते निहाल हो,
पापी और दुष्टों के बन जाते काल हो।
दुखियों को सदा तुम करते निहाल हो,
पापी और दुष्टों के बन जाते काल हो।
दुख से उबारे जो भी तुझको पुकारे बाबा,
दुख से उबारे जो भी तुझको पुकारे
बाबा,
सदा काम सभी के आया है, सालासर वाला।
ऐ बाबा अजब आपकी माया है मेहंदीपुर
वाला॥
बड़े बड़े ज्ञानी तेरे दर पे हैं आये,
बाबा बड़े बड़े ज्ञानी तेरे दर पे हैं आये,
पर कोई भेद ना पाया है, अंजनी के लाला,
अजब तुम्हारी माया है, ओ बजरंग बाला॥
तन पे सिंदूर सोअवे, लाल लंगोटा है,
शीश पे मुकुट धारे हाथ में सोटा है।
भूत और पिशाच कोई, आवे नहीं पास,
भूत और पिशाच कोई, आवे नहीं पास,
जब नाम तेरा सुन आया है, सालासर वाला,
ए बाबा अजब आपकी माया है, मेहंदीपुर वाला॥
बड़े बड़े ज्ञानी तेरे दर पे हैं आये,
बड़े बड़े ज्ञानी तेरे दर पे हैं आये,
पर कोई भेद ना पाया है, अंजनी के लाला,
ए बाबा अजब तुम्हारी माया है, ओ बजरंग बाला॥
अंजनी के लाल तुम बड़े ही महान हो,
सबको ही देते मुंह मांगा वरदान हो।
अंजनी के लाल तुम बड़े ही महान हो,
सबको ही देते मुंह मांगा वरदान हो।
दर से सावली कोई जाता नहीं खाली,
तेरे दर से सावली कोई जाता नहीं खाली,
जो भी द्वार तुम्हारे आया है ओ बजरंग बाला।
बाबा अजब तुम्हारी माया है, अंजनी के लाला॥
बड़े बड़े ज्ञानी तेरे दर पे हैं आये,
बड़े बड़े ज्ञानी तेरे दर पे हैं आये,
पर कोई भेद ना पाया है, अंजनी के लाला,
अजब तुम्हारी माया है, ओ बजरंग बाला॥
सालासर धाम तेरा बड़ा ही प्यारा है,
मेहंदीपुर में देखो तेरा अजब नज़ारा है।
सालासर धाम तेरा बड़ा ही प्यारा है,
मेहंदीपुर में देखो बड़ा अजब नज़ारा है।
महिमा को सुनकर शर्मा भी आया,
महिमा को सुनकर शर्मा भी आया,
लख्खा नाम तुम्हारा गाया है, सालासर वाला।
ए बाबा अजब आपकी माया है, मेहंदीपुर वाला॥
बड़े बड़े ज्ञानी तेरे दर पे हैं आये,
बड़े बड़े ज्ञानी तेरे दर पे हैं आये,
पर कोई भेद ना पाया है, अंजनी के लाला,
बाबा अजब तुम्हारी माया है, ओ बजरंग बाला॥