शिवजी सत्य है शिवजी सुंदर - भजन (Shivji Satya Hai Shivji Sundar)

Shivji Satya Hai Shivji Sundar

Shiv Bhajan: Shivji Satya Hai
Movie: Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyo
Singer: Sonu Nigam, Sukhwinder Singh, Kunal Ganjawala
Music Director: Anu Malik
Lyricist: Sameer
Music Label: T-Series

Shivji Satya Hai Shivji Sundar

ॐ जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले,
गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजंगतुंग मालिकाम्‌।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं,
चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम्‌॥
शिव: शिवम्‌

(बम बम भोले, बम बम भोले,
बम बम भोले)
बम बम भोले, बम बम भोले,
बम बम भोले)

चहुं दिश में शिव, शोहरत में शिव,
कल कल में शिव, पल पल में शिव,
ॐ नमः शिवाय...
घुंघरू में शिव, डमरू में शिव,
डम-डम में शिव, सरगम में शिव,

(बम बम भोले, बम बम भोले,
बम बम भोले)

(ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ)

शिवजी सत्य है शिवजी सुंदर,
शिवजी शिवजी सबके अंदर,
शिवजी सत्य है शिवजी सुंदर,
शिवजी शिवजी सबके अंदर,

(ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ)

जटा बीच में गंग बिराजे,
हाथ में डम-डम डमरू बाजे,
शिव शिव गाये दुनिया सारी,
शिव की महिमा सबसे न्यारी,

(ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ)

शिव शिव गये दुनिया सारी,
शिव की महिमा सबसे न्यारी,
शिव की महिमा सबसे न्यारी।

(ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ)

अंखियन अंखियन शिव की सूरत,
शिव की मूरत मंदिर मंदिर,
शिवजी सत्य है शिवजी सुंदर,
शिवजी शिवजी सबके अंदर।

(ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ)

जब शिव का, त्रिनेत्र खुल जाए,
धरती काँपे नभ घबराये,
जो बैरी शिव से टकराए,
उसको कोई बचा ना पाये।

(ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ)

जो बैरी शिव से टकराए,
उसको कोई बचा ना पाये,
उसको कोई बचा ना पाये।

(ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ)

शिव के मन में उठे जो मनसा,
पल में पी जाए सात समुंदर,
शिवजी सत्य है शिवजी सुंदर,
शिवजी शिवजी सबके अंदर।

(ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ)

बम बम भोले, बम बम भोले
बम बम भोले

शिव शिव गाये दुनिया सारी,
शिव की महिमा सबसे न्यारी,
जो बैरी शिव से टकराए,
उसको कोई बचा ना पाये,
उसको कोई बचा ना पाये।

(ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ)

(ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ)

(बम बम भोले, बम बम भोले,
बम बम भोले)

Next Post Previous Post
Comments 💬