सुबह सुबह तू निस दिन - भजन (Subah Subah Tu Nis Din)

Subah Subah Tu Nis Din Jaya kar Shiv Ke Mandir

Shiv Bhajan: Subah Subah Tu Nis Din
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Das Pawan Sharma
Lyricist: Ravi Chopra
Album: Shiv Jogi Matwala
Music Label: T-Series

Subah Subah Tu Nis Din Jaya Kar

सुबह सुबह तू निस दिन जाया कर,
शिव के मंदिर।
सुबह सुबह तू उठके निस दिन
शिव के मंदिर जाया कर,

शिव के मंदिर जाया कर,
तू शिव के मंदिर जाया कर।

जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बन जाएँगे सारे काम,
जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बन जाएँगे सारे काम॥

शिव भजनामृत पीने वाला
जग में अमर हो जाए,

जग में अमर हो जाए,
जग में अमर हो जाए,

महाकाल के भक्तो को तो
काल का भय ना सताए,

काल का भय ना सताए,
काल का भय ना सताए,

शिव भजनामृत पीने वाला
जग में अमर हो जाए,

महाकाल के भक्तो को तो
काल का भय ना सताए,

शिव भक्ति की गंगा में तू
लगा ले गोते सुबह शाम,
लगा ले गोते सुबह शाम,
लगा ले गोते सुबह शाम।

जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बन जाएँगे सारे काम,
जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बन जाएँगे सारे काम॥

शिव सुमिरन बिन मुक्त ना होगा,
जन्मों के बंधन से,

जन्मों के बंधन से,
जन्मों के बंधन से,

मोक्ष तुझे दे देंगे शम्भू,
ध्यान लगा ले मन से,

ध्यान लगा ले मन से,
ध्यान लगा ले मन से,

शिव सुमिरन बिन मुक्त ना होगा,
जन्मों के बंधन से,
मोक्ष तुझे दे देंगे शम्भू, 
ध्यान लगा ले मन से,

काम करेंगे शिव अपना,
तू किए जा बंदे अपना काम,
किए जा बंदे अपना काम,
किए जा बंदे अपना काम।

जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बन जाएँगे सारे काम,
जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बन जाएँगे सारे काम॥

अनुराधा के जैसा जिस दिन,
तू शिव का हो जाएगा,

तू शिव का हो जाएगा,
तू शिव का हो जाएगा,

मिल जाएँगे शिव तुझको,
जब तू शिव में खो जाएगा,
तू शिव में खो जाएगा,
तू शिव में खो जाएगा,

अनुराधा के जैसा जिस दिन,
तू शिव का हो जाएगा,
मिल जाएँगे शिव तुझको,
जब तू शिव में खो जाएगा,

तेरी आत्मा बन जाएगी,
अविनाशी का पावन धाम,
अविनाशी का पावन धाम,
अविनाशी का पावन धाम।

जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बन जाएँगे सारे काम॥

सुबह सुबह तू उठके निस दिन
शिव के मंदिर जाया कर,
शिव के मंदिर जाया कर,
तू शिव के मंदिर जाया कर।

जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बन जाएँगे सारे काम,
जब जपेगा शिव का नाम
तेरे बन जाएँगे सारे काम॥

Next Post Previous Post
Comments 💬