तेरी मंद मंद मुसकनिया पे बलिहार सांवरे - कृष्ण भजन (Teri Mand Mand Muskaniya Pe Balihar Sanware)
Teri Mand Mand Muskaniya Pe Balihar Sanware Lyrics
तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
बलिहार सांवरे, बलिहार सांवरे॥
तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
बलिहार सांवरे, बलिहार सांवरे॥
तेरी मुस्कनिया पे, तेरी मुस्कनिया पे,
हो... तेरी मुस्कनिया पे,
हाय... तेरी मुस्कनिया पे,
हो तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
बलिहार सांवरे, बलिहार सांवरे,
बलिहार सांवरे, बलिहार सांवरे॥
तेरे बाल बड़े घुंगराले, बादल जो कारे कारे।
तेरे बाल बड़े घुंगराले, बादल जो कारे कारे।
तेरे बाल बड़े घुंगराले, बादल जो कारे कारे।
तेरे बाल बड़े घुंगराले, बादल जो कारे कारे।
तेरी मोर मुकट लटकनिया पे,
तेरी मोर मुकट लटकनिया पे,
बलिहार सांवरे,
बलिहार सांवरे॥
तेरी मुस्कनिया पे, तेरी मुस्कनिया पे,
हो... तेरी मुस्कनिया पे,
हो... तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
बलिहार सांवरे, बलिहार सांवरे,
बलिहार सांवरे, बलिहार सांवरे॥
तेरे संग में राधा प्यारी, लगती है सबसे न्यारी।
तेरे संग में राधा प्यारी, लगती है सबसे न्यारी।
तेरे संग में राधा प्यारी, लगती है सबसे न्यारी।
तेरे संग में राधा प्यारी, लगती है सबसे न्यारी।
इस युगल छवि पे मैं जाऊँ,
इस युगल छवि पे मैं जाऊँ,
बलिहार सांवरे,
बलिहार सांवरे॥
तेरी मुस्कनिया पे, तेरी मुस्कनिया पे,
हो... तेरी मुस्कनिया पे,
हो... तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
बलिहार सांवरे, बलिहार सांवरे,
बलिहार सांवरे, बलिहार सांवरे॥
तेरे नैन बड़े मतवारे, मटके है कारे कारे।
तेरे नैन बड़े मतवारे, मटके है कारे कारे।
तेरे नैन बड़े मतवारे, मटके है कारे कारे।
तेरे नैन बड़े मतवारे, मटके है कारे कारे।
तेरी तिरछी सी चितवनिया पे,
तेरी तिरछी सी चितवनिया पे,
बलिहार सांवरे,
बलिहार सांवरे॥
तेरी मुस्कनिया पे, तेरी मुस्कनिया पे,
हो... तेरी मुस्कनिया पे,
हो... तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
बलिहार सांवरे, बलिहार सांवरे,
बलिहार सांवरे, बलिहार सांवरे॥
-------------Additional-------------
तेरी चाल अजब मतवाली, लगती है प्यारी-प्यारी।
तेरी चाल अजब मतवाली, लगती है प्यारी-प्यारी।
तेरी चाल अजब मतवाली, लगती है प्यारी-प्यारी।
तेरी चाल अजब मतवाली, लगती है प्यारी-प्यारी।
तेरी पायल की झंकार पे,
तेरी पायल की झंकार पे,
बलिहार सांवरे,
बलिहार सांवरे॥
तेरी मुस्कनिया पे, तेरी मुस्कनिया पे,
हो... तेरी मुस्कनिया पे,
हो... तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
बलिहार सांवरे, बलिहार सांवरे,
बलिहार सांवरे, बलिहार सांवरे॥