ये माँ अंजनी का लाला, है लाल लंगोटे वाला - भजन (Ye Maa Anjani Ka Lala Hai, Lal Langote Wala)

Ye Maa Anjani Ka Lala Hai, Lal Langote Wala

Ye Maa Anjani Ka Lala Hai, Lal Langote Wala

तर्ज - चल प्रेम नगर जाएगा...

ये माँ अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला,
अरे ये मां अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला,
बजरंग बड़े हितकारी,
बलकारी ब्रम्हचारी जाऊं वारी,
बजरंग बड़े हितकारी,
श्री राम नाम मतवाला,
ये मां अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला॥

शंकर सुवन तुमको नमन,
सुमिरन भजन नित तेरा करू,
लागी लगन तरसे नयन,
दर्शन दो सर चौखट पे धरु,
मेरा तन मन धन सब अर्पण

मैं रटु तुम्हारी माला,
यें मां अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला॥

साकार हो निराकार हो,
मैने सुना आप दातार हो,
तेज गति हो बाल यति,
हो शुद्ध मति बल के भंडार हो,
नाम है मंगल कारी,
जय हो भक्तो का रखवाला,
यें माँ अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला॥

ये मां अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला,
अरे ये माँ अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला,
बजरंग बड़े हितकारी,
बलकारी ब्रम्हचारी जाऊं वारी

बजरंग बड़े हितकारी,
श्री राम मतवाला,
ये मां अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला॥

Next Post Previous Post
Comments 💬