गजानन पूरे कर दो काज - भजन (Gajanan Poore Kar Do Kaaj)

Gajanan Poore Kar Do Kaaj

गुरु चरणों में नमन करूँ,
फिर करूँ तुम्हारा ध्यान।
शिव गौरा के लाडले,
मेरा आप ही रखना मान,
हो हो हो...
मेरा आप ही रखना मान॥

गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज।
शिव गौरा के राज दुलारे,
देवों के सरताज॥

गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज।
गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज।
गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज।


सबसे पहले शिव भोले ने,
करी तुम्हारी पूजा, गजानन।

करी तुम्हारी पूजा, गजानन।
करी तुम्हारी पूजा,

हम भी पहले तुम्हे मनाएं,
काम करें फिर दूजा, गजानन।

काम करें फिर दूजा, गजानन।
काम करें फिर दूजा॥

सबसे पहले शिव भोले ने करि तुम्हारी पूजा,
हम भी पहले तुम्हे मनाएं काम करें फिर दूजा,
लड्डुओं का तुम्हे भोग लगाएं,
लड्डुओं का तुम्हे भोग लगाएं,
आजाओ महाराज॥

गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज।
गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज।


मूसे की तुम करो सवारी,
शोभा जग में न्यारी, गजानन।

शोभा जग में न्यारी, गजानन।
शोभा जग में न्यारी,
एक दन्त गजबदन तुम्हारा,
जाऊं मैं बलिहारी, गजानन।

जाऊं मैं बलिहारी, गजानन।
जाऊं मैं बलिहारी॥

मूसे की तुम करो सवारी, शोभा जग में न्यारी।
एक दन्त गज बदन तुम्हारा, जाऊं मैं बलिहारी।
तीन लोक में राज तुम्हारा,
तीन लोक में राज तुम्हारा,
धरती या आकाश।

गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज।
गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज।


सात सुरों से आज सजाई,
हमने तेरी माला, गजानन।

हमने तेरी माला, गजानन।
हमने तेरी माला,

हमको चरणों में रख लेना,
सुन लो गौरी लाला, गजानन।

सुन लो गौरी लाला, गजानन।
सुन लो गौरी लाला॥

सात सुरों से आज सजाई हमने तेरी माला,
हमको चरणों में रख लेना सुनलो गौरी लाला,
तेरी किरपा से राणा की,
तेरी किरपा से राणा की, गूंजे ये आवाज़॥

गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज।
गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज।
गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज।

Next Post Previous Post
Comments 💬