श्री गणेश शुभ लाभ मंत्र (Ganesha Shubh Labh Mantra)

Shri Ganesha Shubh Labh Mantra

गणेश जी का शुभ लाभ मंत्र, गं बीज मंत्र पर आधारित मंत्र है। जिससे श्री गणेश जी से सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की प्रार्थना की जाती है।

ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये
वर्वर्द सर्वजन्ममें वषमान्य नमः॥

भगवान गणेश जी की कृपा और आशीर्वाद हमें सभी जन्मों में मिलता रहे। गणेश जी से हम स्वस्थ होने के साथ-साथ सारी बाधाओं (विघ्नों) को दूर कर एक खुशहाल जीवन देने की कामना करते हैं।

शब्दार्थ:

गं - भगवान गणेश के लिए बीज यानी बीज मंत्र
सौभाग्य - सौभाग्य
गणपतये - विघ्नहर्ता गणेश जी
वर्वर्द - शुभकामनाएं
सर्वजन्म में - सभी जन्मों और जीवन काल के लिए
वषमान्य - जो हमें स्वास्थ्य और खुशी के लंबे जीवन के साथ रक्षा करता है
नमः - नमन

Ganesh Shubh Laabh Mantra Image
Ganesh Shubh Labh Mantra HD Image with Meaning in Hindi

Om Shrim Gam Saubhagya Ganpatye Varvard Sarvajanm Mein Vashmaanya Namah.. Ganesh Ji Shubh Labh Mantra HD Image with Meaning in Hindi

शुभ लाभ मंत्र इमेज
Shubh Labh Mantra of Lord Ganesha HD Image with Meaning in Hindi

गणेश जी का शुभ लाभ मंत्र हिन्दी अर्थ सहित

Next Post Previous Post
Comments 💬