सब कुछ सरकार तुम्हई से है - भजन (Sab Kuch Sarkar Tumhi Se Hai)

Ye Chamak Ye Damak 2.0, Sab Kuch Sarkar Tumhi Se Hai

ये चमक ये दमक, फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है।

सब कुछ सरकार तुम्हई से है,
इठला के पवन, चूमे सैयां के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है।

बगियन मा बहार तुम्हई से है।


तू ही मोरा सजन मैं हूं तोरी,
अब लाज बलम रखियो मोरी।

अब लाज बलम रखियो मोरी,
तू ही मोरा सजन मैं हूं तोरी,
अब लाज बलम रखियो मोरी।

चाहे इत जाऊं चाहे उत जाऊं,
चाहे इत जाऊं चाहे उत जाऊं,
मेरे दिल को प्यार से 
तुम्हई है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है॥


कहे जोगन थाम तोरी बहियां,
तुम जानत हो सब कुछ सैयां।

तुम जानत हो सब कुछ सैयां,
कहे जोगन थाम तोरी बहियां,
तुम जानत हो सब कुछ सैयां।

तोरी प्रीत में रूप ये धार लिया,
तोरी प्रीत में रूप ये धार लिया,
ये बनाव श्रृंगार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है॥


मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत है नैना।
तोरी प्रीत में रोवत है नैना,
मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत है नैना।

रग-रग में बसी है प्रीत तोरी,
रग-रग में बसी है प्रीत तोरी,
अखियन में खुमार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है।


मेरा दिल ले लो, मेरी जां ले लो,
मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो।

मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो,
मेरा दिल ले लो, मेरी जां ले लो,
मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो।

मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे,
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे,
मेरा हार श्रृंगार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है।


ये चमक ये दमक, फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है।

सब कुछ सरकार तुम्हई से है,
इठला के पवन, चूमे सैयां के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है।

बगियन मा बहार तुम्हई से है।

सब कुछ सरकार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है,
तुम्हई से है...
तुम्हई से है...


Ye Chamak Ye Damak, Fulvan mein mahak sab kuch sarkar tumhi se hai lyrics

Ye Chamak Ye Damak 2.0, Sab Kuch Sarkar Tumhi Se Hai Lyrics, Sudhir Vyas New Ram Bhajan

Next Post Previous Post
Comments 💬