यशोमती मैया से बोले नंदलाला - भजन (Yashomati Maiya Se Bole Nandlala)

Yashomati Maiya Se Bole Nandlala

यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला,
राधा क्यों गोरी...॥

हो... ओ... ओ
यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला॥

बोली मुस्काती मैया, ललन को बताया।
बोली मुस्काती मैया, ललन को बताया।
कारी अंधियारी आधी रात में तू आया,
लाडला कन्हैया मेरा, हो...
लाडला कन्हैया मेरा, काली कमली वाला।
इसीलिए काला॥

यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला॥

बोली मुस्काती मैया, सुन मेरे प्यारे।
बोली मुस्काती मैया, सुन मेरे प्यारे।
गोरी गोरी राधिका के नैन कजरारे।
काले नैनों वाली ने, हो...
काले नैनों वाली ने, ऐसा जादू डाला।
इसीलिए काला॥

यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला॥

इतने में राधा प्यारी, आई इठलाती।
इतने में राधा प्यारी, आई इठलाती।
मैंने न जादू डाला, बोली बलखाती।
मैय्या कन्हैया तेरा हो,
मैय्या कन्हैया तेरा, जग से निराला।
इसीलिए काला॥

यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला॥

बोली मुस्काती मैया, ललन को बताया।
बोली मुस्काती मैया, ललन को बताया।
कारी अंधियारी आधी रात में तू आया,
लाडला कन्हैया मेरा, हो...
लाडला कन्हैया मेरा, काली कमली वाला।
इसीलिए काला॥

यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला॥

यशोमती मैया से बोले नंदलाला भजन अन्य वीडियो

Priyanka Mitra
Lata Mangeshkar ji
Next Post Previous Post
Comments 💬